WWE Rumor Roundup के एक नए संस्करण में आपका स्वागत है और WrestleMania 37 शो समाप्त हो चुका है। WWE जरूर इस बेहतरीन शो से मिले मोमेंटम का फायदा उठाना चाहेगी। WWE ने WrestleMania 37 में एक ऐसा निर्णय लिया था जिसने एक टैलेंट को चौंका कर रख दिया था। इसके अलावा खबर यह भी है कि बॉबी लैश्ले क्रिएटिव टीम से बिल्कुल भी खुश नही हैं।
ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों ड्रू मैकइंटायर को WWE चैंपियनशिप के लिए मैच देकर गलती कर दी है
वहीं, विंस मैकमैहन ने एक सुपरस्टार को इसलिए रिलीज करने का फैसला किया था क्योंकि उस सुपरस्टार ने अपने मैच से पहले काफी खराब प्रोमो दिया था। इसके अलावा भी इस वक्त WWE से जुड़ी कई रोचक खबरें सामने आ रही है। इस आर्टिकल में हम पिछले कुछ समय में सामने आए WWE से जुड़े खबरों और अफवाहों पर एक नजर डालने वाले हैं।
5- टॉम फिलिप्स का WWE में भविष्य खतरे में है
WrestleMania 37 में Raw कमेंटेटर टॉम फिलिप्स नजर नहीं आए थे। पिछले कुछ समय से यह अफवाह सामने आ रही है कि अदनान विर्क Raw के एनाउंसर के रूप में टॉम फिलिप्स की जगह लेने वाले हैं। हालांकि, फैंस को उम्मीद थी कि टॉम फिलिप्स को कम-से-कम WrestleMania के शो का हिस्सा जरूर बनाया जाएगा। WrestlingInc के रिपोर्ट्स की माने तो कोविड प्रोटोकॉल्स की वजह से टॉम को शोज ऑफ शोज का हिस्सा न बनाने का फैसला किया गया था।
ये भी पढ़ें:- NXT रिजल्ट्स: बड़े WWE चैंपियंस ने दी दस्तक, लोकप्रिय सुपरस्टार ने छोड़ा शो
अब जबकि, Raw में टॉम फिलिप्स की जगह किसी और को दे दी गई है, कंपनी में उनके भविष्य के बारे में कुछ भी कह पाना मुश्किल है। वहीं, डेव मैल्टजर की माने तो फिलिप्स अब WWE में शायद ही दिखाई देंगे। आपको बता दें, टॉम की अनुपस्थिति में WrestleMania 37 में माइकल कोल को ही रिंग एनाउंसर के रूप में काम करना पड़ा था।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
4- ब्रैड मैडॉक्स को केवल एक खराब प्रोमो की वजह से WWE से रिलीज कर दिया गया था
WWE लैजेंड और सिजेरो के पूर्व मैनेजर डच मैंटेल हाल ही में टॉकिंग स्मैक पर मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने उस घटना का जिक्र किया जब एक डार्क मैच से पहले खराब प्रोमो देने की वजह से विंस मैकमैहन ने ब्रैड मैडॉक्स को रिलीज कर दिया था।
मैंटेल ने इस बारे में विस्तार से बात करते हुए कहा कि ब्रैड मैडॉक्स ने इस प्रोमो के दौरान कुछ ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया था जो कि उन्हें नहीं करना चाहिए था। जैसे ही यह मैच खत्म हुआ, ब्रैड को रिलीज कर दिया गया और उन्हें दोबारा WWE के लिए काम करने का मौका नहीं मिला।
3- WrestleMania 37 में द फीन्ड vs रैंडी ऑर्टन के मैच में किया गया था बड़ा बदलाव
WWE WrestleMania 37 नाईट 2 के ओपनिंग मैच में द फीन्ड और रैंडी ऑर्टन का मुकाबला देखने को मिला था। हालांकि, यह मैच फैंस के उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा लेकिन इस मैच के दौरान ब्लिस का द फीन्ड को धोखा देने की वजह से फैंस हैरान रह गए थे। वहीं, इस हफ्ते Raw के जरिए यह साफ हो गया कि फीन्ड और ब्लिस के बीच स्टोरीलाइन जारी रहने वाला है।
यही नहीं, शुरूआती प्लान के अनुसार, द फीन्ड बुरी तरह ऑर्टन को हराने वाले थे और इस हार के बाद ऑर्टन को कुछ वक्त के लिए टेलीविजन से दूर रखने का प्लान था। भले ही यह मैच फैंस को उतना पंसद नहीं आया लेकिन रिपोर्ट्स की माने तो WWE इस मैच से काफी खुश हैं।
2- बॉबी लैश्ले WWE क्रिएटिव से खुश नही हैं
WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले ने हाल ही में रयान सैटिन से बात की और इस दौरान उन्होंने हर्ट बिजनेस को अलग करने के WWE के फैसले का जिक्र किया। इसके साथ लैश्ले ने खुलासा करते हुए कहा कि हर्ट बिजनेस के टूटने से उन्हें काफी दुख हुआ था।
आपको बता दें, कुछ हफ्तों पहले लैश्ले ने सेड्रिक एलेक्जेंडर और शैल्टन बेंजामिन को हर्ट बिजनेस से बाहर कर दिया था। इस इंटरव्यू के दौरान लैश्ले ने माना कि उन्हें सेड्रिक & शैल्टन के साथ काम करके काफी मजा आया था। ऐसा लग रहा है कि अभी हर्ट बिजनेस का अंत नहीं हुआ है क्योंकि ऐसा लग रहा है कि इस हफ्ते Raw में लैश्ले & MVP ने रिप्लेसमेंट के तौर पर टी-बार और मेस को अपने फैक्शन में शामिल कर लिया है।
1- विंस रूसो ने WWE सुपरस्टार रिडल की तारीफ की
पूर्व WWE राइटर विंस रूसो ने हाल ही में Legion of Raw पर पूर्व यूएस चैंपियन रिडल के बारे में बात की। इस दौरान रूसो Raw में हुए ओपनिंग मैच पर गुस्सा दिखे जिसमें बॉबी लैश्ले ने रिडल को मात दी थी। विंस रूसो WWE द्वारा रिडल के बुकिंग से बिल्कुल भी खुश नहीं थे।
उन्होंने कहा कि रिडल को शेमस और लैश्ले के खिलाफ दो लगातार मैचों में हराने का आईडिया बिल्कुल भी अच्छा नहीं था। इसके साथ ही रूसो ने रिडल की तारीफ करते हुए कहा कि उनमें हार से उबरकर बड़ा स्टार बनने की क्षमता है।