WWE रॉ रीयूनियन एपिसोड फैंस को काफी अच्छा लगा। इस शो में हमें कई सुपरस्टार्स की वापसी होते हुए दिखी और इस कारण WWE को भी फायदा हुआ। शो की शुरुआत भले ही धीमी हुई हो लेकिन समय के साथ साथ शानदार चीज़ें दिखने लगी। इस शो में 35 से भी ज्यादा रेसलर्स ने अपनी वापसी की थी और ये साफ था कि ये अब तक की सबसे बड़ी रॉ में से एक थी।
इस शो की एंडिंग भी काफी चौंकाने वाली हुई क्योंकि स्टीव ऑस्टिन ने एक अनस्क्रिप्टेड प्रोमो दिया और शो का अंत बिना किसी स्टनर के हुआ। इस शो के जरिये WWE ने पुरानी यादें भी ताजा की और इसके अलावा कई ऐसे सैगमेंट भी दिखे, जिनका मतलब फैंस को पूरी तरह से समझ नहीं आया था।
ये भी पढ़ें: रिटायर होने से पहले जॉन सीना के लिए 4 ड्रीम मैच
आइये जानें उन 5 चीज़ों के बारे में जिन्हें WWE इस शो के जरिये बता गई।
#5 The OC कुछ और समय तक रहने वाली है
पिछले कुछ समय से एजे स्टाइल्स एक हील के जैसे बर्ताव कर रहे थे। फिर उन्होंने अपना हील टर्न किया और द क्लब को रीयूनाइट किया। इस हफ्ते मंडे नाइट रॉ में इस ग्रुप का नाम बदलकर The OC रख दिया गया। शो के दौरान इस ग्रुप का आमना-सामना DX के साथ हुआ और अगर कुछ और समय ये ग्रुप DX के साथ गुजर लेता तो स्टाइल्स को काफी परेशानी होती।
WWE जानती है कि स्टाइल्स एक बड़े रेसलर हैं और इस कारण वह उनके मोमेंटम को ठेस नहीं पहुंचने दे सकते। रॉ को देखकर ये भी साफ हो गया कि ये ग्रुप अगले कुछ महीनों तक रहने वाला है और पूरी सम्भावना है कि ये अच्छा फैक्शन साबित होगा।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पाएं
#4 RVD का नाम लिया गया
सैमी जेन बनाम रे मिस्टीरियो के मैच में रॉब वैन डैम ने अपनी वापसी की थी। इसके बाद बैकस्टेज में मौजूदा NXT चैंपियंस द स्ट्रीट प्रॉफिट्स के मोंटेज़ फोर्ड अपने टैग टीम पार्टनर एंजेलो डॉकिन्स को ढूंढ रहे थे। जब उन्होंने डॉकिन्स को देखा तो वह उनके पास गए और फिर उनसे पूछा कि क्या हो रहा है, जिसके जवाब में डॉकिन्स कहते है कि RVD के साथ घूम रहे थे और मार्क हेनरी और कई रेसलर्स के साथ मिलकर शैंपेन भी पी रहे हैं। ये सैगमेंट ज्यादातर फैंस को समझ नहीं आया लेकिन इससे WWE RVD के मारीजुआना लेने की बात की ओर इशारा कर रही थी।
#3 समोआ जो सिर्फ दूसरे रेसलर्स को बड़ा दिखने का काम करते हैं
जब ट्रिपल एच ने समोआ जो को साइन किया था तो फैंस को लगा कि इनका इस्तेमाल ठीक तरह से किया जाएगा। हालाँकि समय के साथ-साथ जो का इस्तेमाल कम होता गया और मेन रोस्टर में वह सिर्फ दूसरे रेसलर्स के खिलाफ हारने का काम कर रहे हैं। वह इस समय रोमन रेंस के साथ दुश्मनी कर रहे हैं और पूरी सम्भावना है कि वह इस दुश्मनी में भी हार जाएंगे।
#2 WWE प्रोग्रामिंग का बड़ा हिस्सा बनेंगे ब्रे वायट
ब्रे वायट ने पिछले हफ्ते रॉ में अपनी वापसी की थी और उन्होंने आते ही फिन बैलर पर हमला कर दिया था। इस हफ्ते वायट ने मिक फोली पर हमला किया और इस हमले से तो यही लग रहा है कि वह आने वाले कुछ समय में WWE का बड़ा हिस्सा बनेंगे।
फैंस उनके नए किरदार को पसंद करते हैं और अगर चीज़ें सही रहीं तो वायट WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से भी एक बन सकते हैं।
#1. 24/7 चैंपियनशिप पिक्चर में कुछ भी हो सकता है
24/7 चैंपियनशिप इस समय WWE फैंस को काफी एंटरटेन कर रही है। कई रेसलर्स ने इस टाइटल को जीता है और समय के साथ-साथ सब अच्छा होता जा रहा है। अब तक आर-ट्रुथ और ड्रेक मेवरिक ने इस टाइटल को बड़ा बनाने के लिए काफी मेहनत की है और उनकी मेहनत अब रंग ला रही है।
रॉ में कई लैजेंड्स ने इस टाइटल को अपने नाम किया और इससे फैंस भी काफी खुश हुए। शो में 78 साल के पैट पैटरसन ने अपने टाइटल को 72 साल के जैरी ब्रिस्को के खिलाफ गंवाया और इससे फैंस को पुराने दिनों की याद आ गई थी।