डब्लू डब्लू ई (WWE) स्टार जैलिना वेगा (Zelina Vega) इस समय कंपनी के टॉप स्टार्स में शामिल हैं। इस समय वो ऑन स्क्रीन में एंड्राडे (Andrade) के साथ नजर आ रही हैं। जिसमे वो उन्हें एक बार फिर से यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बनने में मदद कर रही हैं। इसके अलावा उन्होंने हाल में ही एंजेल गार्ज़ा और ऑस्टिन थ्योरी की मेन रोस्टर में डेब्यू करने में मदद की हैं। वेगा एक शानदार मैनेजर होने के साथ एक अच्छी रेसलर भी हैं, जो अपने साथी की मदद के लिए रिंग में भी आ सकती हैं। आप को जानकर हैरानी होगी कि रॉ में आने से पहले वो इम्पैक्ट रेसलिंग में भी नजर आ चुकी हैं। तो आइये जानते है उन्हें लेकर 5 फैक्ट्स:
5 WWE सुपरस्टार जैलिना वेगा पहले ऑस्टिन एऱीज़ के साथ रिलेशनशिप में रह चुकी हैं
फैंस इस बात को जानते है कि जैलिना वेगा (Zelina Vega) ने WWE स्टार एलिस्टर ब्लैक (Aleister Black) के साथ शादी की हैं। लेकिन पूर्व NXT चैंपियन से शादी करने से पहले वो ऑस्टिन एऱीज़ के साथ रिलेशनशिप में थी। गौरतलब है कि ऑस्टिन एऱीज़ WWE में NXT और 205 लाइव ब्रांड्स के लिए काम कर चुके हैं। हालांकि इसके बाद वो कंपनी से चले गए थे। जिसके बाद दोनों ही स्टार्स एक-दूसरे से अलग हो गए थे।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें इस समय विलन बनने की जरुरत है
उनके इस ब्रेक अप को लेकर आज तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है क्योंकि जैलिना वेगा (Zelina Vega) अपनी निजी लाइफ को काफी ज्यादा मीडिया से दूर रखती हैं। इस रिश्ते के टूटने के बाद उन्होंने डब्लू डब्लू ई (WWE) स्टार एलिस्टर ब्लैक (Aleister Black) से शादी कर ली। ये दोनों ही स्टार्स अपनी ट्रेनिंग विडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं।