5 बातें जो आप WWE सुपरस्टार जैलिना वेगा के बारे में नहीं जानते होंगे

जैलिना वेगा (Zelina Vega) 
जैलिना वेगा (Zelina Vega) 

डब्लू डब्लू ई (WWE) स्टार जैलिना वेगा (Zelina Vega) इस समय कंपनी के टॉप स्टार्स में शामिल हैं। इस समय वो ऑन स्क्रीन में एंड्राडे (Andrade) के साथ नजर आ रही हैं। जिसमे वो उन्हें एक बार फिर से यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बनने में मदद कर रही हैं। इसके अलावा उन्होंने हाल में ही एंजेल गार्ज़ा और ऑस्टिन थ्योरी की मेन रोस्टर में डेब्यू करने में मदद की हैं। वेगा एक शानदार मैनेजर होने के साथ एक अच्छी रेसलर भी हैं, जो अपने साथी की मदद के लिए रिंग में भी आ सकती हैं। आप को जानकर हैरानी होगी कि रॉ में आने से पहले वो इम्पैक्ट रेसलिंग में भी नजर आ चुकी हैं। तो आइये जानते है उन्हें लेकर 5 फैक्ट्स:

Ad

5 WWE सुपरस्टार जैलिना वेगा पहले ऑस्टिन एऱीज़ के साथ रिलेशनशिप में रह चुकी हैं

youtube-cover
Ad

फैंस इस बात को जानते है कि जैलिना वेगा (Zelina Vega) ने WWE स्टार एलिस्टर ब्लैक (Aleister Black) के साथ शादी की हैं। लेकिन पूर्व NXT चैंपियन से शादी करने से पहले वो ऑस्टिन एऱीज़ के साथ रिलेशनशिप में थी। गौरतलब है कि ऑस्टिन एऱीज़ WWE में NXT और 205 लाइव ब्रांड्स के लिए काम कर चुके हैं। हालांकि इसके बाद वो कंपनी से चले गए थे। जिसके बाद दोनों ही स्टार्स एक-दूसरे से अलग हो गए थे।

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें इस समय विलन बनने की जरुरत है

उनके इस ब्रेक अप को लेकर आज तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है क्योंकि जैलिना वेगा (Zelina Vega) अपनी निजी लाइफ को काफी ज्यादा मीडिया से दूर रखती हैं। इस रिश्ते के टूटने के बाद उन्होंने डब्लू डब्लू ई (WWE) स्टार एलिस्टर ब्लैक (Aleister Black) से शादी कर ली। ये दोनों ही स्टार्स अपनी ट्रेनिंग विडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं।

4 जैलिना वेगा एजे ली का रोल फिल्म में प्ले कर चुकी हैं

youtube-cover
Ad

पूर्व WWE विमेंस चैंपियन पेज पर बनी फिल्म फाइटिंग विथ माई फैमली में के सीन में जब पेज मेन रोस्टर में डेब्यू करती हैं तो उनका सामना एजे ली से होता हैं। इस सेंगमेंट में जैलिना वेगा (Zelina Vega) ने ही एजे ली की भूमिका निभाया था। इस दौरान उनके प्रोमो भी एजे ली की तरह थे और इन रिंग वर्क भी काफी शानदार था। इसके बाद वो भी कई बार खुद को अपने माइक वर्क से हैरान कर चुकी हैं।

3 जैलिना वेगा और एलिस्टर ब्लैक का अपना यूट्यूब चैनल हैं

youtube-cover
Ad

जैलिना वेगा (Zelina Vega) और WWE स्टार एलिस्टर ब्लैक (Aleister Black) की शादी 2018 से हुई थी। पूर्व NXT चैंपियन एलिस्टर ब्लैक (Aleister Black) के पास अपना कपड़ों का बिजनेस हैं। इसके अलावा शादी के बाद उनका और वेगा का एक यूट्यूब चैनल है। जिसका नाम ए टू जेड हैं। इस चैनल को अभी तक करीब 55,000 सबक्राइबर्स हैं। इस चैनल पर वो मेक अप को लेकर वीडियो करती हैं।

2. जैलिना वेगा और एलिस्टर ब्लैक के पास 6 बिल्लियां हैं

Ad

WWE स्टार होने की वजह से ही जैलिना वेगा (Zelina Vega) और एलिस्टर ब्लैक (Aleister Black) हमेशा ही टूर पर रहते हैं। इस वजह से वो ज्यादा समय अपने घर में नहीं बीता पाते हैं। लेकिन इसके बाद भी जैलिना वेगा (Zelina Vega) ने अपने घर में 6 बिल्लियां पाल रखी हैं। वो इनकी फोटो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करती रहती हैं। इसके अलावा उनके यूट्यूब चैनल में अपलोड वीडियो में इन बिल्लियों को देखा जा सकता हैं।

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार जो एक दूसरे के बेस्ट फ्रेंड है

1. जैलिना वेगा को सुइयों से डर लगता है

youtube-cover

डब्लू डब्लू ई (WWE) स्टार जैलिना वेगा (Zelina Vega) के शरीर पर कई टैटू हैं। इसके बाद भी आप को जानकर हैरानी होगी उन्हें सुइयों से डर लगता है। इस बात का खुलासा उन्होंने खुद हाल में ही दिए इंटरव्यू के दौरान दिया था। हालांकि उनके पति WWE स्टार एलिस्टर ब्लैक (Aleister Black) की मदद से वो अपने शरीर पर टैटू बनवा पाई हैं।

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications