1.ड्रू मैकइंटायर- WWE रॉयल रंबल 2020
Ad

WWE रॉयल रंबल 2020 को दो हिस्सों में बांटा जा सकता है। एक हिस्सा तो वह जिसमें ब्रॉक लैसनर ने बहुत से सुपरस्टार्स को रिंग से बाहर किया था और दूसरे हिस्से में फैंस को एज की वापसी और ड्रू मैकइंटायर की जीत देखने को मिली।
Ad
ये भी पढ़ें- जब Money In The Bank पीपीवी में ब्रॉक लैसनर ने किया WWE के कैमरामैन को घायल
रोमन रेंस ने मुकाबले के दौरान एज को बाहर किया था जिसके कारण उन्हें फैंस से बू मिला। इसके बाद केवल दो ही सुपरस्टार रिंग में बचे थे रोमन और मैकइंटायर। मैकइंटायर ने अंत में रोमन को क्लेमोर किक दी जिसके बाद उन्होंने रोमन को एलिमिनेट कर दिया। फैंस ने भी ड्रू मैकइंटायर को बहुत चीयर किया, यह सब रोमन की बदौलत मुमकिन हुआ।
Edited by Ankit