#2.रैंडी ऑर्टन vs मिक फोली
साल 2003 तक मिक फोली खुद को WWE लैजेंड के तौर पर स्थापित कर चुके थे जबकि रैंडी ऑर्टन भी तब तक लैजेंड किलर बन चुके थे। जल्द ही इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच फ्यूड की शुरुआत हुई और रोड टू रेसलमेनिया के दौरान ऑर्टन ने मिक फोली का काफी मजाक उड़ाया।
आपको बता दें, इस फ्यूड के दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच दो मैच देखने को मिला था और इन दोनों ही मैचों में ऑर्टन, मिक फोली को हराने में कामयाब रहे थे।
Edited by Ankit