#4 रोमन रेंस पर एम्बुलेंस मैच में जीत दर्ज की
इन दोनों के बीच की लड़ाई के बारे में सभी जानते हैं और इसमें दोराय नहीं कि इन्होने अपनी लड़ाई को कुछ इस तरह से दिखाया कि देखने वाले इनके काम के कायल हो उठे। इसकी वजह से कई रेसलर्स के करियर्स को फायदा मिला और खुद रोमन तथा ब्रॉन के लिए ये कहानी यादगार रही। 2017 में हुए ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में दोनों के बीच एक एम्बुलेंस मैच हुआ जिसे ब्रॉन ने जीता। ये इनकी कहानी का एक अल्पविराम था क्योंकि इनकी लड़ाई हल्के फुल्के तरीके से आगे भी चलती रही।
ये भी पढ़ें: 6 WWE टैग टीम जो एक दूसरे से असल जिंदगी में नफरत करती थी
#3 मॉन्स्टर इन द बैंक
2018 में हुए मनी इन द बैंक शो में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने सभी विरोधियों को हराकर मैच जीत लिया था जिसकी वजह से वो मिस्टर मनी इन द बैंक बन गए थे। इनके किरदार के नाम के कारण कई इन्हें मॉन्स्टर इन द बैंक भी कहते थे जो एक तरह से इनके किरदार का सम्मान करना ही था।
Published 22 Apr 2020, 09:35 IST