पहला WWE वर्ल्ड टाइटल
अर्मागेडन 2008 के WWE चैंपियनशिप मैच के बिल्ड-अप से पहले जैफ हार्डी की निजी जिंदगी और प्रो रेसलिंग करियर का भी खूब फायदा उठाया गया था। WWE चैंपियनशिप मैच के बिल्ड-अप में ऐसा कई बार कहा गया था कि हार्डी ने अपने करियर में कभी कोई बड़ा टाइटल नहीं जीता है।
ये भी पढ़ें: WWE सुपरस्टार्स जिनके यूट्यूब चैनल हैं और उनके सब्सक्राइबर्स कितने हैं
वैसे भी 2008 उनके करियर के सबसे कठिन साल में से एक रहा था। हालांकि जब उन्होंने आखिरकार वर्ल्ड टाइटल जीता तो WWE यूनिवर्स खुशी के मारे झूम उठा था। दुर्भाग्यवश उनका पहला चैंपियनशिप सफर केवल 1 महीने लंबा ही खिंच सका लेकिन उनका चैंपियन बनना WWE के सबसे यादगार लम्हों में से एक भी बना।
कोरी ग्रेव्स को After The Bell पॉडकास्ट में दिए इंटरव्यू में हार्डी एक बार फिर इच्छा जाहिर कर चुके हैं कि वो एक बार फिर WWE वर्ल्ड चैंपियन बनना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स ने सोशल मीडिया पर सभी हदें पार की