WWE सुपरस्टार जॉन सीना (John Cena) ने हाल ही में WrestleMania 37 स्टेटस के बारे में जानकारी दी थी और सीना ने जो कुछ भी कहा उसे सुनकर फैंस जरूर दुखी होंगे। आपको बता दें, जॉन सीना ने यह साफ कर दिया है कि वह इस वक्त अपने फिल्म की शूटिंग में व्यस्त है और यात्रा पर पाबंदी होने की वजह से वह इस साल शोज ऑफ शोज का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।
ये भी पढ़ें:- WWE Rumor Roundup: सुपरस्टार्स के नाराज होने का कारण, वर्तमान चैंपियन ने विंस मैकमैहन का आर्डर मानने से किया था इनकार
जॉन सीना सबसे पहले साल 2003 में WrestleMania में नजर आए थे और तभी से वह हर साल शोज ऑफ शोज में नजर आते हैं और इस साल ऐसा पहला मौका हो सकता है जब सीना इस शो में नजर नहीं आएंगे। आपको बता दें, सीना 18 WrestleMania इवेंट्स में नजर आ चुके हैं और इस दौरान वह कई यादगार पलों का हिस्सा रह चुके हैं। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे मौकों का जिक्र करने वाले हैं जब सीना ने फैंस को हैरान कर दिया था।
5- जॉन सीना WWE WrestleMania 32 में द रॉक को वायट फैमिली से बचाने आए थे
WrestleMania 32 में WWE सुपरस्टार जॉन सीना को मैच लड़ने के लिए शेड्यूल नहीं किया गया था और फैंस को लग रहा था कि सीना इस इवेंट का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। आपको बता दें, जब इस इवेंट के दौरान द रॉक ने एरिक रोवन को 6 सेकेंड में हरा दिया था तो ऐसा लग रहा था वायट फैमिली उनपर हमला करने वाली है।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो कंपनी में ज्यादा समय तक टिक नहीं पाए
हालांकि, इसके बाद जॉन सीना ने एरीना में एंट्री करते हुए फैंस को सरप्राइज कर दिया था और फैंस को इस बात का बिलकुल भी अंदाजा नहीं था कि उन्हें द रॉक और जॉन सीना एक साथ एक्शन में दिखाई देंगे। इसके बाद जॉन सीना ने द रॉक के साथ मिलकर वायट फैमिली पर हमला करके उन्हें वहां से भगा दिया था।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।