# 3 9/11 आतंकवादी हमला
संयुक्त राज्य अमेरिका में 11 सितंबर 2001 को सबसे बड़ा आतंकवादी हमला हुआ था। इस आतंकवादी हमले में 25,000 लोगों को चोट लगी थी और इस अटैक में लगभग 3000 हजार लोगों की मौत हुई थी। इस अटैक के दो दिन बाद स्मैकडाउन का एपिसोड आने वाला था और कंपनी ने इस शो को कैंसल नहीं किया बल्कि इस एपिसोड में उन सभी लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। जिन लोगों की इस अटैक में मौत हो गई थी और इस एपिसोड में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन एवं द रॉक जैसे बड़े रेसलर्स मौजूद थे।
यह भी पढ़ें: 5 बड़े WWE सुपरस्टार जिन्हें बड़ा पुश मिलने से पहले फैंस को लग रहा था कि इनका रेसलिंग करियर ख़त्म हो गया
#2 क्रिस बेन्वा
क्रिस बैन्वा कंपनी के बेहतरीन रेसलर्स में से एक थे लेकिन 2007 में उन्होंने अपनी पत्नी और बेटे का कत्ल कर दिया था और उसके बाद बैन्वा ने अपनी जान भी ले ली थी। जब यह बात कंपनी के रेसलर्स को पता चली तो हर कोई बहुत हैरान था। शुरुआत में किसी को पता नहीं था कि इस सुपरस्टार ने ही अपने परिवार की हत्या की और इस दौरान रॉ ब्रांड के एपिसोड में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई थी लेकिन जब यह बात पता चली कि उन्होंने ही अपने परिवार के सदस्यों की जान ली है तो कंपनी ने उनके सभी मैच अपने पीपीवी से हटा दिए।
#1 ओवेन हार्ट
1999 में एक मेन इवेंट मैच के दौरान ओवेन हार्ट 78 फिट ऊपर से रिंग में आ रहे थे और अचानक से वह गिर गए। ज्यादा ऊंचाई गिरने के वजह से उनकी कुछ समय बाद ही मौत हो गई। इस सुपरस्टार की मौत के बाद हर कोई सदमे में था। इसके बाद रॉ के अगले एपिसोड में उन्हें सभी रेसलर्स ने मिलकर श्रद्धांजलि दी।
यही भी पढ़ें: WrestleMania 36 में द अंडरटेकर और एजे स्टाइल्स के बोनयार्ड मैच में फैंस को 5 बड़ी चीजें देखने को मिली