3- कीथ ली
Ad

कीथ ली और रोमन रेंस के बीच कभी सिंगल्स मैच देखने को नहीं मिला। इसके बावजूद भी रोमन रेंस और कीथ ली के बीच Survivor Series 2019 के अंत में छोटी फाइट देखने को मिली थी। दरअसल, कीथ ली NXT की टीम का हिस्सा थे और उनके सभी साथी एलिमिनेट हो गए थे। इसके अलावा Raw स्टार्स का भी एलिमिनेशन हो गया था।
SmackDown ब्रांड से सिर्फ रोमन बचे थे। लग रहा था कि रेंस के लिए जीत आसान हो जाएगी। खैर, कीथ ली ने रेंस को जबरदस्त फाइट दी। उनके बीच एक जबरदस्त मुकाबला हुआ। इसके बावजूद रोमन ने 154 किलो के दिग्गज पर अंत में जीत दर्ज की। रोमन रेंस NXT सुपरस्टार के प्रदर्शन से प्रभावित भी हुए थे।
Edited by Ujjaval Palanpure