2- मार्क हेनरी
Ad
Ad
मार्क हेनरी को 'वर्ल्ड्स स्ट्रॉन्गेस्ट मैन' कहा जाता है। मार्क अपने जबरदस्त साइज और शानदार ताकत के लिए फेमस थे। इस दिग्गज को WWE में जबरदस्त सफल मिली थी और उन्होंने कई सारे दिग्गज सुपरस्टार्स को पछाड़ा था। इसके बावजूद रोमन रेंस उनके लिए काफी बड़ी चुनौती साबित हुए हैं।
मार्क हेनरी और रोमन रेंस के बीच 4 सिंगल्स मैच देखने मिले थे। इन सभी मैचों में मार्क ने अपनी ताकत दिखाई। खैर, रोमन रेंस ने इस दिग्गज सुपरस्टार की बुरी हालत कर दी थी। देखा जाए तो मार्क हेनरी का वजन 163 किलो है। इसके बावजूद भी रोमन का प्रदर्शन ताकतवर सुपरस्टार के खिलाफ शानदार रहा है।
Edited by Ujjaval Palanpure