5 मौके जब WWE में Roman Reigns को Royal Rumble मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा

WWE Royal Rumble मैच में रोमन रेंस को अक्सर हार मिली है (Photos: WWE.com)
Royal Rumble मैच में रोमन रेंस को अक्सर हार मिली है (Photos: WWE.com)

Roman Reigns elimination Royal Rumble match: WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble) प्रीमियम लाइव इवेंट 38वीं बार 1 फरवरी 2025 को होने वाला है। इसके दौरान रोमन रेंस (Roman Reigns) भी नजर आएंगे। वह मेंस Royal Rumble मैच में दिखाई देंगे और उसको जीतने का पूरा प्रयास करेंगे। वैसे अब तक उन्होंने छह बार रंबल मैच में हिस्सा लिया है और पांच बार वह इसे जीतने में असफल रहे हैं। इस आर्टिकल में हम आपको वह पांच मौके बताने वाले हैं जब WWE दिग्गज रोमन रेंस को Royal Rumble मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा।

Ad

#5 रोमन रेंस WWE में अपने पहले Royal Rumble मैच को 2014 में हार गए थे

youtube-cover
Ad

रोमन रेंस ने 2012 में Survivor Series प्रीमियम लाइव इवेंट के दौरान WWE के मेन रोस्टर में डेब्यू किया था। उन्होंने 2014 में पहली बार Royal Rumble मैच में एंट्री की थी। इसके दौरान वह पंद्रहवें नंबर पर आए और 33 मिनट 51 सेकेंड के बाद उन्हें उस साल के विजेता बतिस्ता ने एलिमिनेट करके मुकाबला जीता था। इस दौरान रोमन ने 12 लोगों को एलिमिनेट करके 2001 में केन के Royal Rumble मैच में 11 एलिमिनेशन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था।

#4 WWE दिग्गज रोमन रेंस 2016 में अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को Royal Rumble मैच में हार गए थे

youtube-cover
Ad

रोमन रेंस ने 2015 में अपने करियर का पहला और इकलौता Royal Rumble मैच जीता था। वह 2016 में इस प्रीमियम लाइव इवेंट के समय वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन थे। उस समय विंस मैकमैहन ने ट्रिपल एच पर हमला करने तथा उनके खानदान का अपमान करने के कारण यह फैसला लिया कि रोमन को अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को Royal Rumble मैच में डिफेंड करना होगा। रेंस ने पहले नंबर पर एंट्री की और अंतिम तीन लोगों में शामिल रहे। ट्रिपल एच ने पहले उन्हें और फिर डीन एम्ब्रोज़ को बाहर करके मैच और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती थी।

#3 2017 में रोमन रेंस को Royal Rumble मैच में WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन के कारण हार मिली थी

youtube-cover
Ad

रोमन रेंस के लिए 2017 में हुआ Royal Rumble प्रीमियम लाइव इवेंट थोड़ा अधिक व्यस्त था। ऐसा इसलिए क्योंकि शो के दौरान वह पहले एक नो DQ मैच में केविन ओवेंस से यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने का प्रयास कर रहे थे। इस दौरान केविन के दोस्त क्रिस जैरिको शार्क केज में रिंग के ऊपर लटके हुए थे। ओवेंस अपना मुकाबला जीतने में कामयाब रहे थे। शो के दौरान हुए रंबल मैच में रोमन ने 30वें नंबर पर एंट्री की थी। उन्होंने मात्र पांच मिनट का समय मुकाबले में बिताया और इस दौरान तीन लोगों को मैच से बाहर किया। उन्हें 23वें नंबर पर आए रैंडी ऑर्टन ने बाहर करके मुकाबला जीता था।

#2 रोमन रेंस 2018 में भी Royal Rumble मैच को WWE में नहीं जीत पाए थे

youtube-cover
Ad

2018 में रोमन रेंस ने Royal Rumble मैच में हिस्सा लिया था। वह 28वें नंबर पर एंट्री करने में कामयाब रहे थे। उन्होंने आते ही एक्शन का ऐसा समा लगाया कि इसके चलते चार सुपरस्टार्स मैच से बाहर हो गए। 21 मिनट के जबरदस्त प्रदर्शन में उन्होंने फैंस को दिखाया कि वह क्यों बिग डॉग कहे जाते हैं। यह बात और है कि शिंस्के नाकामुरा के आगे उनकी एक नहीं चली और आखिरकार उन्होंने ही रेंस को बाहर करके यह मुकाबला अपने नाम किया था।

#1 WWE Royal Rumble 2020 में रोमन रेंस के हाथ निराशा लगी थी

youtube-cover

22 अक्टूबर 2018 को हुए Raw एपिसोड में रोमन रेंस ने फैंस को बताया कि उनकी ल्यूकीमिया बीमारी वापस आ गई है। इसके चलते उन्होंने अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप छोड़ दी थी। वह 2019 में हुए Royal Rumble मैच में नहीं नजर आए थे। रोमन 2020 में आखिरी बार इस मुकाबले का हिस्सा बने थे। उन्होंने इससे पहले शो में बैरन कॉर्बिन को एक फॉल्स काउंट एनिवेयर मैच में हराया था। रोमन ने रंबल मैच में 26वें नंबर पर एंट्री की और 16 मिनट में दो रेसलर्स को बाहर का रास्ता दिखाया। ड्रू मैकइंटायर ने उन्हें एलिमिनेट करके मैच जीता था।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications