4. जब तैनारा कोंटी को WWE ने एक 'वर्ड' को यूज करने से मना कर दिया
तैनारा कोंटी को इस साल अप्रैल में WWE से रिलीज कर दिया गया था। तैनारा जब NXT में शामिल थी तब उन्हें "Are you crazy?" वर्ड यूज किया था जिसको लेकर WWE की ओर से उनसे कहा गया था कि वह "crazy" वर्ड का इस्तेमाल नहीं कर सकती हैं।
ये भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स जो रियल लाइफ में ब्रे वायट के दोस्त हैं
3 साल NXT में रहने के बाद अब वह AEW में शामिल हो गई हैं। WWE में भले ही ज्यादा पहचान न मिली हो लेकिन AEW में शायद उनके लिए ज्यादा मौके होंगे।