2. ड्रेस कोड नियम को लेकर हार्डकोर होली खुश नहीं थे
हार्डकोर होली प्रो-रेसलिंग में एक बड़ा नाम रहे हैं। होली ने अपनी किताब में WWE को लेकर एक अजीब पल का जिक्र किया। उन्होंने अपनी किताब में बताया कि साल 2004 में वह विंस मैकमैहन के ड्रेस कोड रूल को लेकर खुश नहीं थे।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जो 10 साल के लिए साइन किए गए और 2 जो 15 साल से ज्यादा
इस बात को उन्होंने विंस मैकमैहन के सामने भी उठाया। होली ने यह भी कहा कि वह काफी नाराज़ थे कि बाकी सुपरस्टार्स इस बात को लेकर कंपनी से कोई सवाल नहीं कर रहे थे।