WWE Royal Rumble 2010
Ad
Ad
साल 2010 तक आते-आते द ग्रेट खली WWE में एक मिड-कार्ड सुपरस्टार बन चुके थे। उनका पंजाबी प्लेबॉय किरदार फैंस के लिए हंसी का पात्र बन चुका था।
WWE Royal Rumble 2010 में उन्होंने एक बार फिर नंबर-5 पर एंट्री ली और इस बार भी वो 1 मिनट 39 सेकेंड के बाद ही एलिमिनेट हो गए।
इस एलिमिनेशन की दिलचस्प बात ये रही कि बेथ फ़ीनिक्स ने उन्हें किस के झांसे फंसाते हुए एलिमिनेट किया था।
Edited by Aakanksha