ब्रॉन स्ट्रोमैन पर गुस्सा हुए विंस मैकमैहन
विंस मैकमैहन हमेशा से WWE टीवी पर प्रतिबंधित शब्दों के इस्तेमाल के प्रति सख्त रवैया अपनाते आए हैं। 2017 में WWE हॉल ऑफ फेमर मिक फोली ने लिलियन गार्सिया के पॉडकास्ट पर बताया था कि ब्रॉन स्ट्रोमैन ने एक रॉ एपिसोड में "टाइटल मैच" के बजाय टाइटल शॉट शब्द का प्रयोग किया था।
मिक फोली ने कहा, "शायद मैं भी 'टाइटल शॉट' का ही उपयोग करता लेकिन विंस के नियम अलग हैं। विंस ने कहा कि वो टाइटल मैच होता है टाइटल शॉट नहीं।"
सैथ रॉलिंस पर निकाला गुस्सा
जून 2014 में सैथ रॉलिंस ने रोमन रेंस और डीन एम्ब्रोज़ को धोखा देकर द शील्ड को तोड़ा था। ऑन-स्क्रीन रॉलिंस का कैरेक्टर बहुत अधिक अभिमान से भरा होता था लेकिन बैकस्टेज की स्थिति इससे उलट थी।
2019 में E&C Pod of Awesomeness में रॉलिंस ने कहा, "विंस बहुत गुस्सा थे और वो बहुत चिल्ला रहे थे। मुझे तुमसे ऐसी चीजों की उम्मीद नहीं है। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि एक मैच के दौरान मैंने कोफी किंग्सटन को अपने ऊपर अटैक करने का मौका दिया था, जिससे विंस को लगा कि कोफी द्वारा अटैक के कारण द आर्किटेक्ट के कैरेक्टर को कोई फायदा नहीं हुआ था।"