WWE के 16 बार के पूर्व चैंपियन रिक फ्लेयर
रिक फ्लेयर (Ric Flair) ने 2001 में 8 साल बाद WWE में वापसी की थी और खुद को WWE का सहमालिक करार दिया था इसलिए आते ही वो मिस्टर मैकमैहन के साथ फ्यूड में शामिल हो गए थे।
रॉयल रंबल 2002 पीपीवी में हुई स्ट्रीट फाइट में फ्लेयर को जीत मिली लेकिन इनके बीच दुश्मनी रेसलमेनिया के बाद भी जारी रही। आखिरकार 10 जून 2002 के रॉ एपिसोड में हुए नो होल्ड्स बार्ड मैच में विंस ने जीत हासिल कर इस दुश्मनी को अंतिम रूप दिया था।
ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जो WWE में कभी वापस नहीं आएंगे
WWE में अच्छा काम कर रही हैं स्टैफनी मैकमैहन
साल 2003 में सेबल ने WWE में वापसी की जो विंस की पर्सनल असिस्टेंट की भूमिका निभा रही थीं लेकिन स्टैफनी को ये सब पसंद नहीं आ रहा था। इसलिए सेबल और स्टैफनी के बीच फ्यूड की शुरुआत हुई और वेंजेंस 2003 में सेबल को जीत भी हासिल हुई थी।
इसके बार खुद विंस, स्टैफनी से छुटकारा पाने के लिए उनके साथ फ्यूड में शामिल हुए और नो मर्सी 2003 में अपनी बेटी को हराकर इस दुश्मनी को अंतिम रूप दिया था।
ये भी पढ़ें: 6 बड़े फैसले जो WWE 2020 में ले सकती है