2- WWE Fastlane 2017 में रोमन रेंस के खिलाफ मिली हार
WWE ब्रांड स्पिल्ट में ब्रे वायट से अलग होने के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन ने जॉबर्स के साथ-साथ सैमी जेन, सिनकारा जैसे स्टार्स को हराने और 2017 Royal Rumble मैच में 7 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट करते हुए खुद को मॉनस्टर के रूप में स्थापित किया था। इसके बाद स्ट्रोमैन ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के दौरान रोमन रेंस पर हमला करते हुए उनके साथ फ्यूड की शुरूआत की थी।
हालांकि, Fastlane 2017 में रोमन ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराते हुए WWE में पहली पिनफॉल हार दी थी। इस हार की वजह से स्ट्रोमैन के कैरेक्टर को काफी नुकसान हुआ और इस वजह से वह स्पॉटलाइट से बाहर हो गए। इसके बाद स्ट्रोमैन WrestleMania में आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल मैच में कम्पीट करते हुए दिखाई दिए थे और इस मैच में स्ट्रोमैन की हार हुई थी।
1- WWE Crown Jewel 2018 में ब्रॉन स्ट्रोमैन की हार
रोमन रेंस के WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप छोड़ने के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन ने टॉप सुपरस्टार के रूप में उनकी जगह ले ली थी। स्ट्रोमैन के पास कंपनी का सबसे बड़ा स्टार बनने का मौका था और Crown Jewel 2018 में उन्हें नया यूनिवर्सल चैंपियन बनना चाहिए था। हालांकि, इस इवेंट में ब्रॉक लैसनर, स्ट्रोमैन को हराकर नए यूनिवर्सल चैंपियन बने थे।
अगर स्ट्रोमैन यह मैच जीतकर नए यूनिवर्सल चैंपियन बनते तो इससे उन्हें काफी फायदा होता। इस मैच में नया यूनिवर्सल चैंपियन बनने की वजह से स्ट्रोमैन के पास WrestleMania 35 को हैडलाइन करने का मौका मिलता। हालांकि, इस मैच में हार की वजह से टॉप स्टार के रूप में उनके पतन की शुरूआत हो गई थी।