प्रोफेशनल रेसलिंग के इतिहास में WWE का पीपीवी रॉयल रंबल (Royal Rumble) काफी पॉपुलर है। इस पीपीवी में फैंस को कई धमाकेदार मुकाबलों के साथ 30 मेंस रंबल मैच और 30 विमेंस रंबल मैच देखने को मिलता है। 30 मेंस रंबल में एक-एक कर 30 सुपरस्टार्स एंट्री करते हैं और आखिर में बचा सुपरस्टार इस मुकाबले का विजेता होता है।ये भी पढ़ें: 3 मौके जब WWE सुपरस्टार्स ने अपने विरोधियों को रिंग में असली में मारारॉयल रंबल मैच जीतने वाले सुपरस्टार को WWE के सबसे बड़े पीपीवी रेसलमेनिया में टाइटल के लिए मुकाबला करने का मौका मिलता है, ऐसे में एक सुपरस्टार की कोशिश होती है कि वह रंबल मुकाबले का हिस्सा बने और जीत हासिल करे।पिछले कई सालों में हमें रंबल मुकाबलों में चौंकाने वाले सुपरस्टार्स और चौंकाने वाले विजेता देखने को मिले हैं। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे उन 5 मौके की जब WWE ने रॉयल रंबल विजेता बदल दिए।5. WWE रॉयल रंबल 2008 पंक और सीनासीएम पंक (CM Punk) भले हीअब WWE में मुकाबले नहीं लड़ते हैं लेकिन फैंस आज भी उन्हें रिंग में मिस कर सकते हैं। फैंस को उम्मीद है कि सीएम पंक कभी न कभी तो WWE रिंग में वापस लौट कर आएंगे। वर्तमान में सीएम पंक फॉक्स के WWE बैकस्टेज शो में नज़र आ रहे हैं।इस शो के उन्होंने खुलासा किया कि रॉयल रंबल 2008 में विजेता बनने वाले थे लेकिन जॉन सीना (John Cena) की चोट ठीक हो जाने के कारण WWE ने प्लान में बदलाव कर दिया। WWE ने आखिरी समय में इस मुकाबले के विजेता का बदलाव कर दिया था।