WWE के मैच भले ही स्क्रिप्ट के हिसाब से होते हैं, लेकिन सुपरस्टार्स को वास्तविक जीवन में लगने वाली चोट पहले से तय नहीं होती है। WWE के पुरुष और महिलाओं पर यह जिम्मेदारी होती है कि जब वे रिंग में उतरे तो अपने विपक्षी को सुरक्षित रखें। उदाहरण के तौर पर जब ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) अपने विपक्षी को F5 लगाते हैं तो लगता है कि वह उसे खत्म कर देंगे, लेकिन वास्तव में वह विपक्षी को सुरक्षित से सुरक्षित तरीके से लैंड कराने की कोशिश करते हैं।WWE में हर हफ्ते जिस हिसाब से मैच होते हैं उसे देखते हुए यह तय है कि रिंग में सुपरस्टार्स से गलती होनी है। कुछ ऐसे भी मौके रहे हैं जब सुपरस्टार्स ने अपने विपक्षी को चोटिल करने के बाद उनसे मांफी भी मांगी है।एक नजर डालते हैं उन पांच मौकों पर जब सुपरस्टार्स ने मैच में गलती होने के बाद मांफी मांगी है।#5 WWE में स्टिंग से सैथ रॉलिंस ने मांगी मांफीWWE Universe@WWEUniverse#TheVigilante @Sting has his eyes on @WWE's ultimate prize as he tosses @WWERollins around... #WWENOC #WWEWHC http://t.co/WNFXUkfman08:01 AM · Sep 21, 2015534316#TheVigilante @Sting has his eyes on @WWE's ultimate prize as he tosses @WWERollins around... #WWENOC #WWEWHC http://t.co/WNFXUkfman2015 नाइट ऑफ चैंपियन्स में स्टिंग को सैथ रॉलिंस के खिलाफ गर्दन में गंभीर चोट लगी थी। इस चोट के कारण 30 साल रेसलिंग बिजनेस में बिताने वाले स्टिंग को रिटायर भी होना पड़ा था। घटना के दो दिन बाद स्टिंग ने WWE के साथ इंटरव्यू में बताया था कि रॉलिंस ने उनसे मांफी मांगी थी।स्टिंग ने कहा, उन्होंने एंबुलेंस में अपना सिर घुसाकर मुझसे कहा था कि मुझे मांफ कर दो। मुझे नहीं पता क्या हो गया। मैंने उनसे चिंता नहीं करने के लिए बोला था और समझाया था कि यह उनकी गलती नहीं थी। वो 15 मिनट तक मेरे पास खड़े रहे और मुझे बताते रहे कि यह मैच लड़ना उनके लिए कितने सम्मान की बात थी।WWE@WWE"I'm out here in the center of this ring to CALL @STING OUT!" - @WWERollins #RAW #WWENOC http://t.co/V3R8n8ZV4i08:25 AM · Sep 1, 2015347238"I'm out here in the center of this ring to CALL @STING OUT!" - @WWERollins #RAW #WWENOC http://t.co/V3R8n8ZV4iस्टिंग ने यह भी साफ किया था कि उनकी चोट के लिए रॉलिंस जिम्मेदार नहीं थे। साढ़े पांच साल तक रिंग से गायब रहने के बाद स्टिंग ने एक बार फिर रिंग में वापसी की और AEW का हिस्सा बन गए।