5 मौके जब WWE हेडक्वार्टर में रेसलर्स ने एंट्री कर धमाल मचाया

WWE
WWE

4 WWE कैफेटेरिया में शॉन माइकल्स शेफ का काम कर रहे थे

youtube-cover

2009 में WWE से दूरी बनाने के बाद शॉन माइकल्स (Shawn Michaels) ने कई काम किए जिसमें से एक था रेस्ट्रॉन्ट में शेफ के तौर पर काम करना। ये बात अलग है कि कंपनी ने इसे किसी और रेस्ट्रॉन्ट के जैसा दिखाया और बताया था लेकिन ये कंपनी के ही कैफेटेरिया में शूट किया गया था। शॉन यहाँ पर सबको खाना सर्व करते थे और इस पूरे सैगमेंट के अंत में एक बच्ची उनपर अपनी बकेट में मौजूद खाना फेंककर चली जाती है। ये काफी मजाकिया पल था जिसे सबने पसंद किया था।

ये भी पढ़ें: 9 मौके जब विंस मैकमैहन ने आगे बढ़कर WWE रिकॉर्ड को खत्म करने का प्रयास किया

3 WWE हेडक्वार्टर में पॉल हेमन और ब्रॉक लैसनर ने की सरप्राइज एंट्री

youtube-cover

WWE हेडक्वार्टर में ऐसे एंट्री पाना मुश्किल है लेकिन 6 मई 2013 के रॉ में पॉल हेमन (Paul Heyman) ने दिखाया कि कैसे उनके क्लाइंट ने ऑफिस में एंट्री की और ट्रिपल एच के ऑफिस को तहसनहस कर दिया। आप ऊपर दिए गए वीडियो को देखकर समझ सकते हैं कि ब्रॉक (Brock Lesnar) को बीस्ट इंकार्नेट क्यों कहते हैं।

Quick Links