2 WWE के सीईओ बने स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन
WWE में जब स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन (Stone Cold Steve Austin) ने लिंडा मैकमैहन (Linda McMahon) की जगह कंपनी की बागडोर अपने हाथ में ली तो उन्होंने कॉल लेने के तरीके से लेकर काम करने के तरीके ही बदल दिए। आप ऊपर दिए गए वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे उन्होंने रिसेप्शन से लेकर बोर्ड मीटिंग्स तक का अंदाज बदलकर रख दिया।
ये वो दौर था जब ऑस्टिन और विंस मैकमैहन की लड़ाई एक अलग ही स्तर पर थी और इसका मुकाबला विरोधी कंपनियाँ नहीं कर पा रही थीं।
ये भी पढ़ें: 5 कारण जिनके आधार पर टमिना स्नूका को Money In The Bank में SmackDown विमेंस चैंपियन बनना चाहिए
1 WWE हेडऑफिस को डीएक्स ने ट्रेडमार्क स्टाइल से रंग दिया
इसमें दोराय नहीं कि WWE में अगर कोई लड़ाई रही है जिसने सबको मौजूदा दौर में सबसे ज्यादा एंटरटेनमेंट दिया तो वो है विंस और शेन मैकमैहन (Shane McMahon) तथा डीएक्स के बीच की लड़ाई जिसमें एक्शन भी था और भरपूर मनोरंजन भी। इस कहानी में वो दौर आया जब डीएक्स ने विंस की गाडी, प्रोडक्शन ट्रक और फिर WWE के हेडक्वार्टर में भी अपनी एक अभूतपूर्व छाप छोड़ी। ये सैगमेंट आज भी लोगों को याद है।