अब जबकि रेसलमेनिया 36 अगले महीनें होना तय है, इसके लिए डब्लू डब्लू ई(WWE) की तैयारियां जोरो-शोरों से चल रही है। इस साल रेसलमेनिया में गोल्डबर्ग, रोमन रेंस के खिलाफ और ब्रॉक लैसनर, ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ अपना वर्ल्ड टाइटल डिफेंड करने जा रहे हैं, जबकि जॉन सीना, पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन द फीन्ड के खिलाफ मैच लड़ने वाले हैं। इसके अलावा इस पीपीवी में शार्लेट फ्लेयर, NXT विमेंस चैंपियन रिया रिप्ली के खिलाफ लड़ती हुई नजर आएगी।
कुल मिलाकर, देखा जाए तो रेसलमेनिया 36 का मैच कार्ड लगभग फाइनल हो चुका है और आपको बता दें कि अभी भी कई बड़े सुपरस्टार्स ऐसे भी हैं जिन्हें रेसलमेनिया के मैच कार्ड में जगह नहीं मिल पाई है और ऐसा लग रहा है कि कंपनी के पास इन बड़े सुपरस्टार्स के लिए फिलहाल कोई प्लान मौजूद नहीं हैं।
यह भी पढ़े: 5 अच्छी चीजे़ं जो गोल्डबर्ग के यूनिवर्सल चैंपियन के होने के कारण WWE में देखने को मिल सकती है
इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे बड़े सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जिनके लिए WWE के पास रेसलमेनिया के लिए कोई प्लान मौजूद नहीं हैं।
#5.शेमस
रेसलमेनिया 35 के बाद से WWE से दूर रहने वाले शेमस ने रॉयल रंबल 2020 से कुछ समय पहले स्मैकडाउन में वापसी की जिसके बाद उन्होंने रॉयल रंबल पीपीवी के किक-ऑफ शो में शॉर्टी जी के खिलाफ मैच लड़ा।
वहीं पिछले हफ्ते स्मैकडाउन में उन्होंने खुद के एलिमिनेशन चैंबर मैच में शामिल होने की घोषणा की लेकिन बाद में इस प्लान को कैंसिल कर दिया गया।
इस प्लान के कैंसिल होने के बाद यह कहना मुश्किल है कि उन्हें रेसलमेनिया मैच कार्ड में जगह मिल पाएगी या नहीं लेकिन अगर उन्हें रेसलमेनिया मैच कार्ड में शामिल किया जाना है तो इसकी शुरूआत आने वाले कुछ हफ्तों में हो सकती है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं
#4. रिकोशे
पिछले कुछ महीनों में रिकोशे को जिस तरह पुश किया गया था उसे देखते हुए यह लग रहा था कि वह सुपर शोडाउन में ब्रॉक लैसनर को कड़ी टक्कर देंगे लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और लैसनर ने उन्हें 90 सेकेंड्स के भीतर ही हरा दिया।अभी तक रिकोशे को रेसलमेनिया मैच कार्ड में जगह नहीं मिली और ऐसा लग रहा है कि रेसलमेनिया 36 में वह आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल या फिर मल्टी मैन यूएस चैंपियनशिप मैच का हिस्सा हो सकते हैं।
#3.एलिस्टर ब्लैक
आने वाले समय में एलिस्टर ब्लैक को बड़ा पुश मिलने की संभावना है लेकिन ऐसा लग रहा है कि इस वक्त रेसलमेनिया मैच कार्ड में उनके लिए कोई जगह नहीं है और इस बात की संभावना है कि रेसलमेनिया 36 में उन्हें भी रिकोशे की तरह आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल या फिर मल्टी मैन यूएस चैंपियनशिप मैच में शामिल किया जा सकता है। एलिस्टर ब्लैक एक और ऐसे सुपरस्टार हैं जिनके लिए कंपनी ने अभी तक रेसलमेनिया के लिए कोई प्लान तैयार नहीं किया है।
#2.डेनियल ब्रायन
आपको बता दें, द फीन्ड से हारने के बाद ही डेनियल ब्रायन किसी खास फ्यूड का हिस्सा नहीं हैं और अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि कंपनी ने ब्रायन के लिए क्या प्लान तैयार कर रखा है।डेनियल ब्रायन का रेसलमेनिया में काफी शानदार इतिहास रहा है और उन जैसे बड़े सुपरस्टार को रेसलमेनिया मैच कार्ड में शामिल नहीं करना काफी निराशाजनक होगा लेकिन सच्चाई यही है कि उन्हें अभी तक इस बड़े पीपीवी के मैच कार्ड में जगह नहीं मिल पाई है।हालांकि, ऐसा लग रहा है कि रेसलमेनिया 36 में उनका मुकाबला शेमस से हो सकता है।
#1.ट्रिपल एच
ट्रिपल एच बैकस्टेज अपने काम में काफी वयस्त रहते हैं इसके बावजूद भी वह हर साल रेसलमेनिया में मैच लड़ने के लिए समय निकाल ही लेते हैं। उन्होंने अभी तक रेसलमेनिया में सैथ राॅलिंस, स्टिंग और कर्ट एंगल & रोंडा राउजी के टीम के खिलाफ काफी शानदार मैच लड़े हैं।
कंपनी ने अभी तक ट्रिपल एच के लिए रेसलमेनिया के लिए कोई प्लान तैयार नहीं किया है और अगर ऐसा ही जारी रहता है तो 2007 के बाद यह पहला मौका होगा जब ट्रिपल एच रेसलमेनिया का हिस्सा नहीं होंगे।