5 कारण जिनके आधार पर कंपनी ब्रॉक लैसनर और केन वैलासकेज के बीच मैच कराना चाहती है

केन वैलासकेज़-ब्रॉक लैसनर
केन वैलासकेज़-ब्रॉक लैसनर

#4 इनके बीच UFC का इतिहास है

जब केन ने ब्रॉक को हराया था तो सभी हैरान हुए थे। इस बात में दोराय नहीं है कि केन रेसलिंग कर सकते हैं। ये बात भी समझने वाली है कि कंपनी अमूमन रेसलर्स के बीच कहानी को बनाने की कोशिश करती है। इन दोनों के बीच पहले से एक इतिहास है, जिसमें केन को ब्रॉक पर विजय मिली हुई है। हम जानते हैं कि पॉल अपने क्लाइंट को लेकर प्रोमोज कट करेंगे और वो हमेशा ही इसमें कमाल करते हैं।

ये भी पढ़ें: रेसलिंग से जुड़ी 5 अफवाहें जिन्हें सच होना चाहिए और 5 जिन्हें नहीं होना चाहिए

#3 रियल स्पोर्ट्स की फीलिंग आएगी

केन और ब्रॉक के बीच की लड़ाई में आपको रियल स्पोर्ट्स की फीलिंग आएगी। इसकी एक बड़ी वजह ये है कि जबसे कंपनी ने स्मैकडाउन को फॉक्स का हिस्सा बनाने की बात कही थी तबसे ये खबर थी कि इसे रियल स्पोर्ट्स की तरह दिखाया जाएगा, एंटरटेनमेंट की तरह नहीं। केन के आने के बाद ये बिल्कुल सच होता दिख रहा है। वैसे ये इकलौती लड़ाई नहीं थी जो शो में हुई थी।

Quick Links