ड्रू मैकइंटायर के करियर के 5 अच्छे और 5 खराब पल जिनके बारे में आप नहीं जानते होंगे

करियर के अच्छे और खराब पल
करियर के अच्छे और खराब पल

#3 अच्छा: NXT में उनका काम

NXT में उनका काम
NXT में उनका काम

इनकी वापसी ने इनके करियर को फायदा पहुंचाया, और कंपनी ने इन्हें मेन रोस्टर में ना लाकर पहले NXT में भेजा जो काफी अच्छा कदम साबित हुआ। इन्होंने वहाँ रॉबर्ट रूड को हराकर NXT चैंपियनशिप जीत ली, और एंड्राडे के हाथों हारने तक ये एक बड़े स्टार बन चुके थे। इसके बाद कंपनी इन्हें मेन रोस्टर में लेकर आई जो एक अच्छा फैसला था।

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो Raw में चोटिल समोआ जो की जगह ले सकते हैं

#3 बुरा: ब्रुकलिन ब्रॉलर के हाथों हारना

ब्रुकलिन ब्रॉलर
ब्रुकलिन ब्रॉलर

मैकइंटायर के 3MB ग्रुप का 2012 के टीएलसी शो में ब्रुकलिन ब्रॉलर, मिज़ और अल्बर्टो डेल रियो के हाथों हारना शायद सबसे बुरा था। ब्रुलकिन ब्रॉलर अपने मैच अमूमन नहीं जीत पाते थे, लेकिन इस तरह की हार तो उनके करियर में आजतक नहीं हुई, और ड्रू इसे याद नहीं रखना चाहेंगे।

Quick Links