अकिरा टोज़ावा की WWE टीवी पर वापसी होगी
इन दिनों अकिरा टोज़ावा और उनके निंजा WWE फैंस के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। रॉ पर प्रदर्शित हुए सैगमेंट में टोज़ावा या उनके एक निंजा को शार्क ने अपना शिकार बना लिया था, ये सौभाग्य की बात रही कि आर ट्रुथ को शार्क को पिन कर अपने टाइटल को वापस नहीं जीतना पड़ा।
अगर ये सैगमेंट टोज़ावा को ब्रेक देने के लिए रचा गया था, तो WWE ने काफी अच्छा काम किया है। लेकिन क्या ऐसा संभव नहीं है कि वो क्लैश ऑफ चैंपियंस में वापसी कर ट्रुथ को पिन कर चैंपियन बनें।
ये भी पढ़ें: 3 सुपरस्टार्स जिन्हें क्लैश ऑफ चैंपियंस में हार से सबसे अधिक नुकसान होगा
टोज़ावा के इस स्टोरीलाइन में शामिल होने से WWE 24/7 टाइटल की फैंस के प्रति दिलचस्प बढ़ी है। अगर विंस मैकमैहन इस स्टोरीलाइन को आगे ले जाना चाहते हैं तो जरूर आगामी पीपीवी में इस चैंपियनशिप बेल्ट से जुड़ा कोई सैगमेंट या मैच जरूर होना चाहिए।
ये भी पढ़ें: 5 शानदार चीजें जो क्लैश ऑफ चैंपियंस 2020 पीपीवी में हो सकती हैं