पिछले कुछ हफ्तों से पूरा मिस्टीरियो परिवार WWE रॉ में नजर आ रहा है। एक तरफ रे मिस्टीरियो के बेटे डॉमिनिक का इन रिंग करियर शुरू हो चुका है, वहीं उनकी पत्नी एंजी और बेटी अलाया भी स्टोरीलाइन का हिस्सा बनी हुई हैं।
पिछले हफ्ते रॉ में सैथ रॉलिंस द्वारा अटैक के बाद मर्फी की मदद के लिए अलाया आगे आई थीं। इसी क्षण को देख कई बड़े सवाल खड़े होने लगे हैं कि क्या अलाया इस स्टोरीलाइन में शामिल होने वाली हैं।
ये भी पढ़ें: 5 भारतीय प्रो रेसलर्स जो WWE में जगह बनाने में सफल रहे
इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 तरीके आपके सामने रख रहे हैं जिनसे अलाया को रॉ का हिस्सा बनाया जा सकता है।
क्या अलाया WWE में मर्फी के बेबीफेस टर्न का कारण बनेंगी?
इस साल जनवरी के बाद से ही मर्फी WWE में सैथ रॉलिंस के फैक्श का हिस्सा बने रहे हैं। लेकिन पिछले कुछ हफ्तों से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि रॉलिंस अपने ही साथी से परेशान हो चुके हैं और उन्हें कमजोर दिखाने की कोशिश कर रहे हैं।
वहीं अलाया का कैरेक्टर दूसरों की मदद करने वाला है, जो रॉलिंस के क्रूर रवैये से अपने परिवार को बचाने की कोशिश कर रही हैं। अब जब रॉलिंस खुद को मर्फी से दूर करते जा रहे हैं तो क्या अलाया इस समय उनकी मदद करने सामने आएंगी। जिससे भविष्य में वो पूर्व चैंपियन से अपना बदला पूरा कर सकें।
ये भी पढ़ें: रे मिस्टीरियो की बेटी अलाया के बारे में 5 बड़ी बातें
क्या अलाया अपने भाई की तरह इन रिंग डेब्यू करेंगी?
इस बात में कोई संदेह नहीं कि डॉमिनिक मिस्टीरियो का अभी तक का WWE में प्रदर्शन शानदार रहा है। तो क्या ऐसा संभव नहीं है कि भविष्य में उनकी बहन भी अपना WWE इन रिंग डेब्यू करने वाली हों। हालांकि ऐसा होने की संभावनाएं बेहद कम हैं।
एक तरफ डॉमिनिक को अपने करियर के शुरुआती समय में अपने परिवार का साथ मिल रहा है और अगर अलाया भी ऐसा ही करती हैं तो उनकी मदद कौन करेगा। इस सवाल को ध्यान में रख फिर भी अगर ऐसा होता है तो बड़े सुपरस्टार्स की मदद से वो भी खुद को एक बेहतर इन रिंग परफ़ॉर्मर के रूप में साबित कर सकती हैं।