शो में हील के दबदबे को खत्म किया जाए
रॉ के पिछले दो हफ्तों के एपिसोड पर अगर नज़र डाले तो हम देख रहे हैं कि कंपनी हील सुपरस्टार्स को ज्यादा बढ़ावा दे रही है। बैरन कॉर्बिन, बॉबी लैश्ले और ड्रू मैकइंटायर मंडे नाइट रॉ में सिंगल्स के रूप में नज़र आ रहे है और हर हफ्ते एक बेबीफेस को नुकसान पहुंचा रहे हैं।
हमारे ख्याल से WWE यहां पर बहुत बड़ी गलती कर रहा है। एक फेस को नुकसान पहुंचा कर हमें नहीं लगता कि फैंस केवल हील सुपरस्टार्स को देखना पंसद करेंगे। मंडे नाइट में वर्तमान समय में सैथ रॉलिंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन ही केवल बड़े बेबीफेस के रूप में नज़र आ रहे हैं, उसमें भी ब्रॉन स्ट्रोमैन इस समय चोटिल हैं।
वहीं फिन बैलर और इलायस बेबीफेस जरूर हैं लेकिन उन्हें अभी भी सही बुकिंग और अच्छी स्टोरीलाइन की जरूरत है। क्योंकि शानदार बुकिंग के बिना उनका बेबीफेस होना बेकार है। कंपनी को चाहिए कि शो में हील के दबदबे को थोड़ा कम किया जाए।