बेहतर टैग टीम डिवीजन
वर्तमान में WWE को मंडे नाइट रॉ के टैग टीम डिवीजन पर काफी ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। बॉबी रूड और चैड गेबल टैग टीम के रूप में ऑथर्स ऑफ पेन को मुकाबले के लिए इस लिए चुनौती दे रहे हैं क्योंकि बॉबी रूड और गेबल ने ड्रेक मेवरिक का मजाक उड़ाया था।
रॉ के शो में जिस तरह से टैग टीम डिवीजन क बुक किया जा रहा है उससे इस डिवीजन का केवल नुकसान ही हो रह है। रॉ में मौजूद जितनी भी टैग टीम है उनमें से कोई भी टैग टीम अच्छी स्टोरीलाइन में शामिल नहीं है। यह वाकई काफी दुर्भाग्य की बात है।
वहीं दूसरी ओर स्मकैडाउन लाइव में द बार, द उसोज़ और द न्यू डे समेत कई टैग टीम है जो हर हफ्ते शानदार मुकाबला दे रही हैं। हमारे ख्याल से WWE को टैग टीम डिवीजन को बेहतर बनाने के लिए अगर NXT से भी टैलेंट को लेना पड़े तो उन्हें यह काम जरूर करना चाहिए।