#3 टूटने का असर
द शील्ड के ब्रेक अप की टाइमिंग सबसे अहम चीज़ है। वैसे प्रो रैसलिंग स्टोरीलाइन में टाइमिंग का सबसे ज्यादा महत्व होता है लेकिन शील्ड ब्रेक अप के लिए ये बेहद ही संवेदनशील है और खासकर उसके बाद क्या होता है।
जैसे कि शील्ड रीयूनियन अभी कुछ समय पहले ही देखने मिला है जिसका मतलब दर्शक इसे और ज्यादा देखना चाह रहे होंगे। इसी बात को ध्यान में रखते हुए क्यों न सभी को हैरान करते हुए शील्ड को तोड़ दिया जाए। इससे पूरा WWE यूनिवर्स हैरान हो जाएगा।
शील्ड के इतने जल्दी टूटने से डीन एम्ब्रोज़ एक उम्दा हील बनेंगे और उनकी तुलना में रोमन रेंस अच्छे दिखाई देंगे। इसका असर इसपर निर्भर करेगा कि दर्शकों के दिल मे एम्ब्रोज़ के लिए कितनी नफरत है।
Edited by विजय शर्मा