रेसलमेनिया अब बस कुछ ही घंटों की दूरी पर है और इस दौरान कई ऐसे रेसलर्स हैं जिनके मैच को लेकर फैंस उत्साहित हैं। कंपनी ने शो से पहले स्मैकडाउन के एपिसोड को जिस तरह खत्म किया उससे ये सवाल खड़ा हो जाता है कि क्या जॉन सीना और द फीन्ड के बीच होने वाला फायरफ्लाई फनहाउस मैच 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन को चौंका देगा। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि शो के अंत में जिस तरह से फीन्ड गायब हुए और ब्रे ने एंट्री ली जिसके बाद वो गायब हो गए वो ये इशारा करता है कि ये कोई आम मैच नहीं होगा।
इसके साथ साथ फायरफ्लाई फनहाउस के किरदार जिस तरह से रिंगसाइड आ गए थे और वो जॉन को आगाह कर रहे थे वो ये बताता है कि इस मैच में इनका एक अहम योगदान होगा। इस बात के लिए कंपनी की सराहना करनी चाहिए कि उन्होंने इस सैगमेंट को बेहद खूबसूरती से दर्शाया। इसमें फीन्ड का आना, फिर चले जाना और ब्रे का आकर गायब हो जाना और उनके साथ उनके फायरफ्लाई फनहाउस के किरदारों का भी चला जाना इस कहानी और मैच को लेकर उत्सुकता बढ़ा देता है।
ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania 36: 5 सुपरस्टार्स जिनकी हार से फैंस का गुस्सा ट्विटर पर फूटेगा
आइए आपको बताते हैं कि ये मैच किस तरह से खत्म हो सकता है:
#5 जॉन सीना स्पष्ट रूप से जीत जाते हैं
ये थोड़ा कम मुमकिन है लेकिन फिर भी इसके होने की संभावना है तो इसे नकारा नहीं जा सकता है। अगर इस मैच में जॉन अपने विरोधी को हरा देते हैं तो ये कमाल ही होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि हर बेबीफेस रेसलर रेसलमेनिया में खासकर जीतता है। इसको ध्यान में रखते हुए ये एक संभावना है लेकिन ये सच होती है या नहीं ये देखना होगा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं