विंस मैकमैहन ने अपने दोनों बच्चों को रॉ और स्मैकडाउन का कमिश्नर बनाया, लेकिन वो वही नहीं रुके। उन्होंने शेन और स्टेफनी को ऑर्डर दिया कि वो अगले हफ्ते रॉ में अपने जनरल मैनेजर का ऐलान करें, वरना उन्हें ही इस बात का ऐलान करना होगा। शेन के लिए यह फ़ैसला किसी चुनौती से कम नहीं होगा, पर यह स्टेफनी के लिए यह एक आसान फ़ैसला होगा। अथॉरिटी के रहते हाल ही में रॉ ने काफी सफलता हासिल की है और स्टेफनी अपने पति ट्रिपल एच को ही रॉ के जनरल मैनेजर बना सकती है। यह एक ऐसा तरीका है, जिससे अथॉरिटी अपनी स्टोरीलाइन को दोबारा से शुरू कर सकती हैं, जो उसे पहले बीच में ही छोडनी पड़ी थी।
Edited by Staff Editor