# रेसलिंग स्टाइल में बदलाव
आमतौर पर जब कोई सुपरस्टार लंबे समय तक रिंग से दूर रहा हो तो खुद के कैरेक्टर और मूव्स में बदलाव कर उन्हें काफी सफलता प्राप्त करते देखा गया है। अभी तक उन्हें अपने मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स बैकग्राउंड के कारण WWE में सफलता मिलती आई है।
उनका स्टाइल अब ऐसा बन चुके है जिसे देख फैंस के मन में ऊब की भावना पैदा होने लगी है। अगर वो अपने स्वाभाविक स्टाइल के साथ रेसलिंग तकनीक को भी जोड़ लेती हैं तो संभव ही फैंस को उनका ये स्टाइल काफी पसंद आएगा।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो एक-दूसरे के बेस्टफ्रेंड हैं
# टीम बनाएं
रोंडा की स्टार पावर चाहे अन्य सुपरस्टार्स से ज्यादा हो लेकिन ये भी एक सच्चाई है कि उन्हें प्रो रेसलिंग का दूसरे रेसलर्स से कम अनुभव है। इसलिए तेयाम बनाने का विकल्प भी खुला हुआ नजर आता है। फिर सवाल ये खड़ा होता है कि उनके साथ टीम बनाएगा कौन?
द फोर हॉर्सविमेन यानी रोंडा राउजी, शायना बैज़लर (Shayna Baszler), जेसमिन ड्यूक और मरीना शफीर एक शानदार ग्रुप साबित हो सकता है।
ये भी पढ़ें: 5 चीजें जो WWE ने कोरोना वायरस के दौरान बेहतर की