डब्लू डब्लू ई (WWE) स्टार्स साल के ज्यादातर समय अपने परिवार से दूर दुनिया भर के टूर पर रहती हैं। इन टूर की वजह से ही अपने परिवार के साथ समय भी नहीं बीता नहीं पाते हैं। इस वजह से वो अपने आस-पास रहने वाले लोगों के साथ काफी ज्यादा करीब हो जाते हैं। इन टूर की वजह से कई स्टार्स एक दूसरे के बेस्ट फ्रेंड्स भी बन जाते हैं। WWE के इतिहास में ऐसे यादगार दोस्त रहें हैं। 2015 टफ एनफ सीजन के दौरान मैंडी रोज (Mandy Rose) और सोन्या डेविल (Sonya Deville) भी एक-दूसरे के बेस्ट फ्रेंड बन गए हैं। इसके अलावा साशा बैंक्स और बैली भी सिर्फ ऑन स्क्रीन पर ही नही बल्कि ऑफ स्क्रीन भी एक-दूसरे के करीब हैं। तो आइये जानते है WWE के 5 फ्रेंड्स के बारें में: 5 WWE सुपरस्टार्स बेथ फीनिक्स और नटालिया View this post on Instagram stay close to people who feel like sunshine ☀️ @thebethphoenix #throwbackthursday A post shared by natbynature (@natbynature) on Mar 5, 2020 at 3:58pm PSTबेथ फीनिक्स (Beth Phoenix) भले ही WWE के फुल टाइम एक्टिव स्टार्स में से एक नहीं हैं, लेकिन इसके बाद भी वो NXT में कमेंट्री करते हुए नजर आ रही है। WWE हॉल ऑफ़ फेमर बेथ फीनिक्स अपन करियर में नटालिया के साथ टैग टीम भी बना चुकी हैं। इसके अलावा नटालिया ने उन्हें इस बिजनेस में आने में भी काफी ज्यादा मदद की है। बेथ फीनिक्स को जब भी मदद की जरूरत पड़ी है, तो नटालिया (Natalya) ने उनकी मदद की हैं। इसके अलावा उनके इन रिंग रिटायरमेंट के बाद भी नटालिया उनसे जुड़ी है और उनकी बेस्ट फ्रेंड हैं। इसके अलावा वो इस बार रेसलमेनिया 36 में भी ये दोनों स्टार एक बार फिर से रिंग में साथ में नजर आने वाले थे लेकिन कोरोनावायरस की वजह से आए संकट की वजह से इन मैच को बाद में कैंसिल करने निर्णय लिया गया था। ये भी पढ़ें-WWE SmackDown रिजल्ट्स: 1 मई 2020