कोरोना महामारी के बाद से ही WWE में कई तरह के उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं। इस दौरान रोमन रेंस (Roman Reigns) ने अपने यूनिवर्सल चैंपियनशिप रन के जरिए सभी को काफी प्रभावित किया है। हालांकि, WWE द रेट्रीब्यूशन फैक्शन को ठीक तरह से बिल्ड करने में बुरी तरह असफल रही थी। यही कारण है कि आखिर में कंपनी को रेट्रीब्यूशन को तोड़ने का फैसला करना पड़ा। अगर इस दौरान एरीना में लाइव ऑडियंस मौजूद होते तो WWE शोज देखने का मजा दोगुना हो जाता।ये भी पढ़ें: 8 WWE सुपरस्टार्स जो Hell in a Cell मैच में सबसे ज्यादा बार कम्पीट कर चुके हैंWWE Live Events are back! A 25-city tour, including #WWERaw, #SmackDown and #MITB kicks off on July 16. https://t.co/52qKC9iRcV pic.twitter.com/4EAriULXqC— WWE (@WWE) May 21, 2021WWE ने WrestleMania 37 के लिए दर्शकों की वापसी कराई थी इसलिए यह काफी बेहतरीन शो साबित हुआ था। जैसा कि आप सभी जानते ही होंगे कि कंपनी यह घोषणा कर चुकी है कि 16 जुलाई से एरीना में लाइव ऑडियंस की वापसी हो जाएगी। यह बात तो पक्की है कि कंपनी ने फैंस की वापसी के बाद के लिए कुछ सरप्राइज प्लान कर रखे होंगे। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे तरीकों का जिक्र करने वाले हैं जिनसे फैंस को चौंकाया जा सकता है।5- WWE में R-K-Bro को Raw टैग टीम चैंपियंस बनाकरI’d say ‘nice form, but also don’t steal my sh*t’. #WWERaw https://t.co/8bxmFvDzcy— Randy Orton (@RandyOrton) May 25, 2021पिछले कुछ समय में Raw में रिडल और रैंडी ऑर्टन की अजीब टैग टीम बना दी गई है। हालांकि, सोशल मीडिया पर इस नए टैग टीम की काफी तारीफ की जा रही है। यही कारण है कि एरीना में लाइव ऑडियंस की वापसी के बाद इस टैग टीम को काफी ज्यादा चीयर किया जा सकता है। इसके बाद WWE इस टैग टीम की लोकप्रियता को भुनाने के लिए R-K-Bro को नया Raw टैग टीम चैंपियंस बनाने का फैसला कर सकती है।ये भी पढ़ें: 4 कारण क्यों WWE सुपरस्टार फिन बैलर को मेन रोस्टर में वापसी कर लेनी चाहिएआपको बता दें, वर्तमान Raw टैग टीम चैंपियंस एजे स्टाइल्स & ओमोस हैं और वर्तमान चैंपियंस को Money in the bank पीपीवी में रिडल & ऑर्टन के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करना पड़ सकता है। इसके बाद रिडल & ऑर्टन इस मैच में नए चैंपियंस बनकर फैंस को चौंका सकते हैं।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!