पिछले कुछ सालों में डब्लू डब्लू ई(WWE) ने सिंगल सुपरस्टार्स और टैग टीम्स के साथ-साथ स्टेबल को भी हॉल ऑफ़ फेम में जगह देना शुरू कर दिया है। द फोर हॉर्समेन और DX को पहले ही इसमें जगह मिल चुकी है और आगामी 2020 इंडक्शन समारोह में द न्यू वर्ल्ड आर्डर फैक्शन को हॉल ऑफ़ फेम में शामिल किया जाएगा। आपको बता दें इस फैक्शन के सदस्य हल्क होगन, स्कॉट हॉल, केविन नैश और सीन वॉल्टमैन को सिंगल सुपरस्टार के रूप में पहले ही हॉल ऑफ़ फेम में जगह मिल चुकी है।
यह भी पढ़े: WWE Super ShowDown पीपीवी में स्टिंग के लिए 5 संभावित प्रतिद्वंदी
WCW के समय के कई ऐसे स्टेबल हैं जिन्हें फैंस आज भी बहुत पसंद करते हैं और ये सभी स्टेबल हॉल ऑफ़ फेम में जगह बनाना चाहते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 WCW फैक्शन के बारे में बात करने वाले हैं जिन्हें WWE हॉल ऑफ़ फेम में जरुर जगह मिलनी चाहिए।
#5 द डेंजरस अलायंस
द डेंजरस अलायंस ग्रुप को काफी जल्दी फैंस द्वारा भुला दिया गया और शायद इसलिए था क्योंकि इस फैक्शन का अस्तित्व करीब एक साल के अंदर ही समाप्त हो गया था। आपको बता दें इस ग्रुप में रिक रूड, स्टीव ऑस्टिन, अर्न एंडरसन, बॉबी एटॉन, मेड्यूसा और लैरी जेबिस्को जैसे सुपरस्टार्स शामिल थे और इस फैक्शन के मैनेजर पॉल हेमन हुआ करते थे जो वर्तमान में ब्रॉक लैसनर के मैनेजर हैं।
अगर हेमन ज्यादा समय तक WCW में रहते तो शायद द डेंजरस अलायंस का अस्तित्व बरकरार रहता लेकिन एक साल के अंदर ही इस फैक्शन ने जिस तरह कंपनी के स्टोरीलाइन पर अपना दबदबा बनाकर रहा था, वह तारीफ के योग्य है। इसलिए यह स्टेबल हॉल ऑफ़ फेम में जगह बनाना डिजर्व करती है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं