पिछले कुछ सालों में डब्लू डब्लू ई(WWE) ने सिंगल सुपरस्टार्स और टैग टीम्स के साथ-साथ स्टेबल को भी हॉल ऑफ़ फेम में जगह देना शुरू कर दिया है। द फोर हॉर्समेन और DX को पहले ही इसमें जगह मिल चुकी है और आगामी 2020 इंडक्शन समारोह में द न्यू वर्ल्ड आर्डर फैक्शन को हॉल ऑफ़ फेम में शामिल किया जाएगा। आपको बता दें इस फैक्शन के सदस्य हल्क होगन, स्कॉट हॉल, केविन नैश और सीन वॉल्टमैन को सिंगल सुपरस्टार के रूप में पहले ही हॉल ऑफ़ फेम में जगह मिल चुकी है।
यह भी पढ़े: WWE Super ShowDown पीपीवी में स्टिंग के लिए 5 संभावित प्रतिद्वंदी
WCW के समय के कई ऐसे स्टेबल हैं जिन्हें फैंस आज भी बहुत पसंद करते हैं और ये सभी स्टेबल हॉल ऑफ़ फेम में जगह बनाना चाहते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 WCW फैक्शन के बारे में बात करने वाले हैं जिन्हें WWE हॉल ऑफ़ फेम में जरुर जगह मिलनी चाहिए।
#5 द डेंजरस अलायंस
द डेंजरस अलायंस ग्रुप को काफी जल्दी फैंस द्वारा भुला दिया गया और शायद इसलिए था क्योंकि इस फैक्शन का अस्तित्व करीब एक साल के अंदर ही समाप्त हो गया था। आपको बता दें इस ग्रुप में रिक रूड, स्टीव ऑस्टिन, अर्न एंडरसन, बॉबी एटॉन, मेड्यूसा और लैरी जेबिस्को जैसे सुपरस्टार्स शामिल थे और इस फैक्शन के मैनेजर पॉल हेमन हुआ करते थे जो वर्तमान में ब्रॉक लैसनर के मैनेजर हैं।
अगर हेमन ज्यादा समय तक WCW में रहते तो शायद द डेंजरस अलायंस का अस्तित्व बरकरार रहता लेकिन एक साल के अंदर ही इस फैक्शन ने जिस तरह कंपनी के स्टोरीलाइन पर अपना दबदबा बनाकर रहा था, वह तारीफ के योग्य है। इसलिए यह स्टेबल हॉल ऑफ़ फेम में जगह बनाना डिजर्व करती है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं
#4 द फ्लॉक
द फ्लॉक बाकी फैक्शंस से काफी अलग थी और इसे महान फैक्शंस की श्रेणी में नहीं रखा जा सकता। इस फैक्शन को ना ही मेन इवेंट पिक्चर में मौका मिल पाया और ना ही यह ज्यादा टाइटल जीत पाई। द फ्लॉक पर सबसे ज्यादा प्रभाव रैवेन का था और इसके बाद इस फैक्शन में बिली किडमैन, पेरी सैटर्न, क्रिस कैनियन और रीज जैसे टैलेंट्स को शामिल किया गया।
कई लोगों का मानना है यह फैक्शन अपने समय से काफी आगे थी और WWE की वायट फैमिली इसी से प्रभावित होकर बनाई गई थी।
#3 द डंजन ऑफ़ डूम
जब द न्यू वर्ल्ड आर्डर अस्तित्व में नहीं आई थी उस वक्त WCW में डंजन ऑफ़ डूम नाम के हील फैक्शन का दबदबा हुआ करता था। इस ग्रुप ने कंपनी के टॉप फेस स्टिंग, रैंडी सैवेज और खासकर हल्क होगन को काफी परेशान कर रखा था।
इस ग्रुप ने ही कमाला, द येती और जॉन टेंटा जैसे भीमकाय कद वाले रेसलर्स को मौका दिया और साथ ही इस ग्रुप ने बिग शो को लांच किया था जो आज भी WWE में सक्रिय हैं।
#2 द जर्सी ट्रायड
डायमंड डैलस पेज, क्रिस कैनियन और बम बम बिग्लो ने मिलकर 'द जर्सी ट्रायड' नामक फैक्शन बनाया था। हालांकि यह ग्रुप ज्यादा समय तक साथ नहीं रही और ना ही इन्होंने ऐसा कुछ किया जिससे उन्हें हॉल ऑफ़ फेम में शामिल किया जाए। फिर भी देखा जाए तो यह अपने हिसाब से काफी सफल रहे थे।
इस टीम में शामिल तीनों ही सुपरस्टार्स हील के रूप में काफी शानदार थे और एक ग्रुप के रूप में ये तीनों सुपरस्टार्स हॉल ऑफ़ फेम में जगह बनाना डिजर्व करते हैं।
#1 द स्टड स्टेबल
द स्टड स्टेबल टेरी फंक, अर्न एंडरसन, बंकहाउस बक, द ब्लैकटॉप बुली, डिक स्लेटर, मेंग और स्टीव ऑस्टिन जैसे सुपरस्टार्स से मिलकर बनी थी और कर्नल रॉब पार्कर इस फैक्शन के मैनेजर हुआ करते थे। यह टीम ज्यादातर समय रोड्स फैमिली के साथ फ्यूड में रही थी। इस फैक्शन ने मिड-कार्ड में काफी योगदान दिया था लेकिन द न्यू आर्डर के आने के बाद उन्हें लोअर-कार्ड में धकेल दिया गया।
एक स्टेबल के रूप में यह कई सारी शानदार स्टोरीलाइन का हिस्सा रहे थे और इस स्टेबल को जरुर WWE हॉल ऑफ़ फेम में जगह मिलनी चाहिए।