#4 पॉपकॉर्न का बैग
पॉपकॉर्न को अमूमन फ़िल्म देखने के समय ले जाया जाता है, यह सिनेमाघरों का प्रमुख हिस्सा है लेकिन एक बार WWE में इसे हथियार की तरह भी उपयोग किया गया।
दरअसल, 1999 में एक मैच में मिक फोली ने पॉपकॉर्न को एक बड़े हथियार के रूप में उपयोग किया। उन्होंने द रॉक पर पॉपकॉर्न बैग से अटैक किया। इस वेपन से उनकी फ़्यूड भी रोचक हो गयी, इससे मैच में फोली को एक बड़ी जीत भी मिली।
#3 मैनिक्विन हेड (सिर)
कभी भी WWE चैंपियन न बन पाने के बाद भी अल स्नो को एटिट्यूड एरा का बड़ा सितारा माना जाता था। कई सारे अलग कैरेक्टर में काम करने के बाद उन्हें एक नया कैरेक्टर मिला। वह अपने साथ हर जगह एक मैनिक्विन हेड को लेकर जाते थे।
इसकी मदद से उन्होंने कई मौकों पर हार्डकोर चैंपियनशिप भी जीती। ECW में उनका मैनिक्विन हेड काफी ज्यादा प्रसिद्ध था और उस समय क्राउड के रिएक्शन को देखकर यह साफ पता चलता था।
ये भी पढ़ें:- आर ट्रुथ को लगातार बड़ा पुश मिलने की वजह सामने आई