# रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट
समरस्लैम 2016 में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मिली हार के बाद ऑर्टन की ब्रे वायट से दुश्मनी शुरू हुई थी। ऑर्टन को लगातार वायट के खिलाफ हार मिलती रहीं क्योंकि उनका साथ देने के लिए ल्यूक हार्पर उनके साथ मौजूद रहे।
इसी साल नवंबर के एक स्मैकडाउन एपिसोड में वायट और हार्पर को केन पर जीत मिली और इसके तुरंत बाद ही ऑर्टन ने भी हील टर्न लिया। दोस्ती की शुरुआत हो चुकी थी और आगे चलकर ये टैग टीम चैंपियन भी बने। लेकिन रेसलमेनिया के लिए इन्हें दोस्त से दुश्मन बना दिया गया जहाँ WWE चैंपियनशिप मैच में ये एक-दूसरे के सामने रिंग में उतरे।
यह भी पढ़ें: WWE के 5 ड्रीम मैच जो नहीं हो पाए और इनके करना
# ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स
समरस्लैम 2002 के बिल्ड-अप में ट्रिपल एच ने शॉन माइकल्स पर हमला कर दिया था और इसी के बाद से एक ऐसी दुश्मनी ने जन्म लिया जिसे आज भी रेसलिंग फैंस इतिहास की सबसे बेस्ट फ्यूड्स में से एक मानते हैं।
हैल इन ए सेल पीपीवी के लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच से लेकर रेसलमेनिया मेन इवेंट तक इनके बीच काफी संख्या में बेहतरीन फाइट लड़ी गई। लेकिन जब विंस मैकमैहन ने द गेम को सबक सिखाने के लिए हील टीम का गठन किया तब जाकर माइकल्स, ट्रिपल एच के समर्थन में उतरे और सच्चे दोस्त बनकर इस हील टीम का सामना किया।