# द शील्ड
कई साल पहले जब सैथ रॉलिंस ने अपने साथियों पर हमला करते हुए हील टर्न लिया तो पूरा रेसलिंग वर्ल्ड हैरान रह गया था, क्योंकि अधिकतर लोगों को उम्मीद थी की रॉलिंस के बजाय डीन एम्ब्रोज हील टर्न लेने वाले हैं। इस किरदार में बदलाव के कारण ही द आर्किटेक्ट रेसलमेनिया 31 में WWE चैंपियन भी बने।
उसके कुछ समय बाद ही एक बार फिर उन्होंने बेबीफेस टर्न लिया। इसके बाद डीन ने हील टर्न लिया था लेकिन रोमन रेंस ने फिर से एक आखिरी बार शील्ड को एक किया था।
यह भी पढ़ें: WWE चैंपियनशिप से जुड़ी 7 बातें जिनसे अब तक अंजान रहे हैं आप
# जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन
इस स्टोरीलाइन को आज भी पीजी एरा की सबसे बड़ी और दिलचस्प स्टोरीलाइंस में से एक माना जाता है। एक ऐसा भी समय आया जब साल 2009 में इन दोनों ने लगातार 4 पे-पर-व्यू को हेडलाइन किया था।
इसके कुछ समय बाद ही ऑर्टन कोडी रोड्स और टेड डी से अलग हो गए और उन्होंने रेसलमेनिया 26 में दोनों पर जीत भी हासिल की थी। जॉन इस दौरान कुछ समय के लिए WWE से बाहर भी रहे और ऑर्टन को बेबीफेस बनाने का निर्णय भी सुपरहिट साबित हुआ। सर्वाइवर सीरीज 2010 से अगली रॉ में सीना ने ऑर्टन को कंफ्रंट किया और यहीं दोनों ने हाथ मिलाया और दोस्त बने।