रेसलमेनिया 36 के लिए फैंस काफी ज्यादा उत्साहित है। कंपनी ने साल के सबसे बड़े पीपीवी के लिए पूरी तैयारी कर ली है और एलिमिनेशन चैंबर के बाद रेसलमेनिया का बड़ा शो देखने को मिलेगा। रेसलमेनिया के लिए WWE ने कुछ बड़े मैच बुक कर दिए हैं। रोमन रेंस और गोल्डबर्ग के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच होगा।इसके अलावा ब्रॉक लैसनर अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को रॉयल रंबल विजेता ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ डिफेंड करेंगे। शॉर्लेट पहली बार रेसलमेनिया में NXT चैंपियनशिप के लिए रिया रिप्ली का सामना करेंगी। देखा जाए तो WWE ने कुछ बड़े टाइटल मैच बुक किये हैं। ये भी पढ़ें:-5 सुपरस्टार्स जिन्हें WrestleMaina 36 में मैच लड़ने का मौका नहीं मिलेगाकंपनी के पास काफी सारी चैंपियनशिप बेल्ट है और इस वजह से कहा जा सकता है कि भविष्य में और भी कई चैंपियनशिप मैच रेसलमेनिया में देखने को मिलेंगे। इसलिए हम बात करने वाले हैं 5 चैंपियनशिप मैचों के बारे में जो रेसलमेनिया 36 में देखने को मिल सकते हैं।# स्ट्रीट प्रॉफिट्स vs AoP vs वाइकिंग रेडर्स (रॉ टैग टीम चैंपियनशिप)Congrats boys. Proud of you two. @MontezFordWWE @AngeloDawkins ....but. We’ll see you soon. @Ivar_WWE #jointheraid pic.twitter.com/J3vzMGrh1W— Erik (@Erik_WWE) March 3, 2020रॉ के अंतिम एपिसोड में स्ट्रीट प्रॉफिट्स ने सैथ रॉलिंस और मर्फी को हराकर रॉ टैग टीम चैंपियनशिप पर कब्जा कर लिया है। अब यह बात तो तय नजर आ रही है कि एंजेलो डॉकिंस और मोंटेज फोर्ड रेसलमेनिया 36 तक चैंपियन रहने वाले हैं।इसके सीधा अर्थ है कि वह 'शो ऑफ शोज़' में टाइटल डिफेंड करेंगे। कुछ हफ्ते से AoP और वाइकिंग रेडर्स की दुश्मनी देखने को मिल रही थी। जिसमें अब स्ट्रीट प्रॉफिट्स भी जुड़ चुके हैं। सैथ रॉलिंस अपने साथियों को रेसलमेनिया में स्ट्रीट प्रॉफिट्स से बदला लेने के बारे में कह सकता है। इस दौरान वाइकिंग रेडर्स भी दुश्मनी में शामिल हो सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं