#4.रेसलमेनिया 19
कई बड़े सुपरस्टार्स के चोटिल होने के बाद ऐसा लगा रहा था कि रेसलमेनिया 19 के लिए तैयार किया गया स्मैकडाउन का सारा प्लान खराब हो जाएगा। आपको बता दें, उस वक्त स्मैकडाउन का हिस्सा रहे ऐज नैक इंजरी के कारण रेसलमेनिया में होने वाले ट्रिपल थ्रेट टैग टीम मैच से बाहर हो गए थे। इसके अलावा कर्ट एंगल के गर्दन में भी काफी चोटें आई थी जिसके बाद ऐसा लग रहा था कि वह रेसलमेनिया में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ अपनी WWE चैंपियनशिप डिफेंड नहीं कर पाएंगे।
लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और रेसलमेनिया के मेन इवेंट में वह लैसनर के खिलाफ मैच लड़ने उतरे। मैच के दौरान भी कर्ट एंगल को हैमस्ट्रिंग में चोटे आई और लैसनर भी अपना मूव देने के चक्कर में कंकशन का शिकार हो गए। चोटिल होने के बावजूद भी इन दोनों सुपरस्टार्स ने हार नहीं मानी और एक अच्छा मैच देकर रेसलमेनिया को खराब होने से बचा लिया।
यह भी पढ़े: WWE में 3 ड्रीम मुकाबले जो फैंस देखना पसंद करेंगे