#2 शॉन माइकल्स
शॉन माइकल्स का करियर हॉल ऑफ़ फेम के योग्य था, और उन्हें उस क्लास में जगह भी मिली। उन्होंने अपने करियर में काफी अच्छा प्रदर्शन किया, और रॉयल रंबल में आज हम भले ही कोफ़ी किंग्स्टन की तारीफ करें कि वो कितने अच्छे तरीके से खुद को बाहर होने से बचा लेते हैं, 1995 में शॉन माइकल्स ने ये कमाल पहले ही कर दिया था।
उस मैच के दौरान उन्होंने ब्रिटिश बुलडॉग के हाथों एलिमिनेट होने से बचने के लिए अपने एक पैर को ज़मीन पर रखा, जबकि दूसरा पैर हवा में ही रहा। इस कमाल की मूव की वजह से वो मैच में वापस आए और बुलडॉग को बाहर कर दिया, जिसकी वजह से वो 1995 का रॉयल रंबल जीतने में सफल रहे।
उनका ये प्रदर्शन काफी शानदार था, लेकिन अपने हॉल ऑफ़ फेम करियर में वो कभी भी रॉयल रंबल मैच में 30वें नंबर पर एंट्री नहीं कर सके।
Edited by PANKAJ