#5 सैथ रॉलिंस
![Burn it Down!](https://statico.sportskeeda.com/editor/2018/12/e8b75-15454910901706-800.jpg?w=190 190w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2018/12/e8b75-15454910901706-800.jpg?w=720 720w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2018/12/e8b75-15454910901706-800.jpg?w=640 640w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2018/12/e8b75-15454910901706-800.jpg?w=1045 1045w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2018/12/e8b75-15454910901706-800.jpg?w=1200 1200w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2018/12/e8b75-15454910901706-800.jpg?w=1460 1460w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2018/12/e8b75-15454910901706-800.jpg?w=1600 1600w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2018/12/e8b75-15454910901706-800.jpg 1920w)
सैथ रॉलिंस फैंस के प्रिय हैं, और इस समय इनसे बडा बेबीफेस शायद ही WWE में कोई है। वो कितना ज़बरदस्त काम करते हैं उसे देखने का एक मौका हमें ट्रिब्यूट टू द ट्रुप्स के दौरान मिला, जहाँ उनका और एजे स्टाइल्स का टैग टीम मैच ट्रुप्स को काफी पसंद आया।
इन्होने जब हील और बेबीफेस के तौर पर काम किया, तब इन्हें WWE यूनिवर्स से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला, लेकिन इसके बावजूद इन्हें कभी भी इस मैच के दौरान 30वें नंबर में एंट्री करने का मौका नहीं मिला है।
वो काफी अच्छा काम करते हैं, और इस शो के दौरान हम ये उम्मीद करते हैं कि उन्हें आनेवाले समय में 30वें नंबर में एंट्री करने का मौका मिलेगा। ये किसी भी मैच और कहानी को बेहतर बनाने का हुनर रखते हैं, और इन्हें वो मौका मिलना ही चाहिए।
इन पाँच रैसलर्स के अलावा और कौन से रैसलर्स को इस लिस्ट में हम शामिल किया जा सकता है? अपनी राय हमें कमेंट्स में ज़रूर दें।