साल 2019 WWE के लिए काफी बड़ा साल होने वाला है। इस वक़्त कंपनी के सामने कई चुनौतियां आ खड़ी हुई हैं और कंपनी हर एक चुनौती का हल ढूंढने में लगी हुई है। कंपनी में हमें कुछ महीनों से पार्ट टाइम सुपरस्टार रैसलरों की कमी देखने को मिली है और ये भी देखा गया है कि कंपनी नए टैलेंट को काफी मौके दे रही है।
इस साल हमें रेड और ब्लू ब्रांड दोनों में ही वर्ल्ड चैंपियनशिप काफी मजेदार होने वाली है। शायद ऐसा पहली बार होगा कि चैंपियनशिप के विजयी दावेदार पहले से ही नज़र आ रहे हैं।
WWE ने स्मैकडाउन लाइव को FOX में ट्रांसफर कर दिया है और इसके साथ ही इस बात की संभावना बहुत ज्यादा है कि कंपनी अब बड़े नामों को अपने साथ शामिल करें, जिससे दर्शक आकर्षित हों। कंपनी ये बदलाव अधिकतर दूसरी कंपनियों से अपनी सीधी टक्कर के चलते कर रही है और ये कंपनी में सुधार की तरह ही जाने जाएंगे।
इन बदलावों की वजह से 2019 में कुछ सुपरस्टार काफी ज्यादा फायदे में रहेंगे और नई ऊंचाइयों को छुएंगे। आइये नज़र डालते हैं उन रैसलरों पर, जिनके लिए विंस मैकमेहन के पास काफी बड़े प्लांस हैं
#5 ड्रू मैकइंटायर
विंस मैकमैहन के पास शुरू से ही इस बेहतरीन रैसलर के लिए काफी बड़े प्लांस थे। हालांकि इन सब के लिए मैकइंटायर को काफी लंबे रास्ते तय करने होंगे। आप देख ही सकते हैं कि मैकइंटायर हाल के दिनों में रिंग में छाए रहते हैं।
मैकइंटायर के पास माइक स्किल्स, टैलेंट और बेहतरीन लुक्स हैं और इन सबसे ही मैकइंटायर 2019 में काफी आगे तक जा सकते हैं। मैकइंटायर को मैकमैहन कोई पुश नही दे रहे हैं लेकिन उन्हें एक बेहतरीन हील बनाने में उनकी मदद कर रहे हैं और इसी कड़ी में हमें ये भी देखने को मिल सकता है कि मैकइंटायर को इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप और यूनिवर्सल चैंपियनशिप, दोनों के लिए ही एक साथ मौका दे दिया जाए।
Get Wrestlemenia 35 news in Hindi here
#4 ब्रॉन स्ट्रोमैन
ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ अभी तक यह समझ नही आया है कि कंपनी क्या करना चाह रही है। वो एक ऐसी जगह पर हैं, जहां वो कंपनी के एक बड़े स्टार तो हैं लेकिन WWE उन्हें हमेशा ही चैंपियनशिप देने से कतराता रहा है। ब्रॉन स्ट्रोमैन को क्राउन ज्वेल में चैंपियनशिप जीतनी चाहिए थी लेकिन वे नहीं जीत पाए।
इस बात में कोई शक नहीं है कि कंपनी ब्रॉन को बेबीफेस की तरह ही पेश करती रहेगी लेकिन हो सकता है कि ब्रॉन स्ट्रोमैन को इस साल चैंपियनशिप मिल सकती है।
इस बात से तो हम सभी वाकिफ हैं कि ब्रॉन स्ट्रोमैन स्मैकडाउन लाइव में तक जाने को तैयार थे लेकिन यदि ऐसा होता है तो ब्रॉन स्ट्रोमैन को शायद ही चैंपियनशिप मिले। रैसलिंग फैंस को ऐसा लगता है कि विंस मैकमैहन जल्द ही ब्रॉन स्ट्रोमैन को जल्द ही ब्लू ब्रांड में पुश दे सकते हैं।
#3 बैकी लिंच
बैकी लिंच के लिए तो कंपनी में पूरे समीकरण ही बदल चुके हैं। आप अंदाजा लगा सकते हैं कि एक ऐसा सुपरस्टार जो प्री शो भी नही कर रहा था, वही अब रैसलमेनिया 35 के मेन इवेंट के हिस्सा बनने जा रहा है। लोग ये सोचते हैं कि बैकी लिंच को सफलता समरस्लैम में हील टर्न लेने के बाद मिली है लेकिन वो इस बात को नही जानते कि बैकी लिंच को दर्शकों ने हमेशा ही प्यार दिया है।
बैकी लिंच ने WWE में काफी सारी सफलता पा ली है और इस बात में कोई शक नहीं है कि WWE, बैकी लिंच पर काफी ज्यादा आश्रित हो चुका है।
बैकी लिंच के लिए कंपनी काफी बेहतरीन स्टोरीलाइन बना रहा है, जिसमें स्टैफ़नी मैकमैहन, ट्रिपल एच के ऊपर अटैक करने वाली बात भी शामिल थी और इन सभी स्टोरीलाइन को बैकी लिंच बेहतरीन तरीके से निभा रही हैं और यही बताता है कि बैकी लिंच के लिए विंस मैकमैहन के पास और भी काफी बड़े प्लान हैं।
#2 शार्लेट फ्लेयर
शार्लेट फ्लेयर को हमने 2018 में केवल कुछ समय के लिए ही चैंपियन के रूप में देखा था। रैसलमेनिया 34 में टाइटल जीतने के बाद वे इस टाइटल को 2 दिन बाद ही गवां बैठीं। शार्लेट फ्लेयर के साथ प्लस पॉइंट ये है कि उन्हें दर्शक पसंद करें या ना करें कंपनी और विंस मैकमेहन उन्हें आगे बढ़ाते ही रहेंगे और इस तरह शार्लेट कंपनी में एक बड़ी स्टार बनी ही रहेंगी।
शार्लेट फ्लेयर कंपनी में पहले से ही बड़े अधिकारियों की पसंद हैं और यदि शार्लेट फ्लेयर ब्लू ब्रांड में अपना काम जारी रखती हैं तो इस बात में कोई शक नहीं कि शार्लेट फ्लेयर एक बार फिर कंपनी की सबसे बड़ी महिला सुपरस्टार बन जाएंगी। शार्लेट फ्लेयर रैसलमेनिया 35 में अपनी जगह लगभग पक्की कर चुकी हैं और अभी इस बात पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी कि वो रैसलमेनिया 35 में जीतेंगी या नहीं लेकिन इतना जरूर कहा जा सकता है कि विंस मैकमैहन के पास शार्लेट के लिए काफी बेहतरीन प्लांस हैं।
#1 सैथ रॉलिंस
सैथ रॉलिंस को कंपनी ने रोमन रेंस की जगह चुना है। रोमन रेंस की बीमारी की चलते कंपनी में जो शीर्ष स्थान खाली हो गया था, अब उस जगह के लिए सैथ रॉलिंस को चुना गया है। हालांकि इस बारे में काफी कुछ कहा जा सकता है क्योंकि सैथ रॉलिंस के अलावा और भी कई रैसलर टाइटल शॉट के हकदार हैं।
सीधे तौर पर कहा जाए तो विंस मैकमेहन को सैथ रॉलिंस को पुश देना ही होगा क्योंकि रोमन को कंपनी से गये बहुत वक़्त गुज़र चुका है और अब कंपनी और दर्शक किसी नए चेहरे को चैंपियन के रूप में देखना चाहती है। ब्रॉक लैसनर काफी समय से यूनिवर्सल चैंपियन बने हुए हैं और अब दर्शक उन्हें चैंपियन की तरह देखते हुए बोर हो चुके हैं।
कंपनी अब द किंगस्लेयर को एक लंबा टाइटल रन दे सकती है। सैथ रॉलिंस इस जगह के हकदार हैं क्योंकि उन्होंने इस मुकाम तक पहुंचने में कड़ी मेहनत की है और आखिरकार अब उन्हें इसका फायदा मिल रहा है।
लेखक- रोहित नाथ, अनुवादक- क्षितिज गुप्ता