5 रैसलर्स जिन्होंने फेस और हील दोनों किरदारों को बखूबी निभाया

इस समय स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन काफी बड़े चेहरे थे

#3 द रॉक

द रॉक

रॉक का करियर इस बात की बानगी है कि वो किस तरह एक हील और फेस के कैरेक्टर में कारगर थे। हॉलीवुड के इस सुपरस्टार ने रॉकी मेविया के तौर पर शुरुआत की थी। एक पारंपरिक फेस जिसने हमेशा अच्छी फाइट्स लड़ी। प्रो रेसलिंग उस समय एजियर बनती जा रही थी और फैन्स ने रॉक को उनके अच्छे कैरेक्टर की वजह से नापसंद किया। उसके बाद रॉक ने काफी कुछ सीखा। मैविया ने जल्द ही नई चालबाजी सीखी और वो अपने आपको बतौर थर्ड पर्सन रेफर करते थे और वो एक अखड़ हील में तब्दील हो गए थे। और रॉक बन गए थे। उनमें मजेदार प्रोमोज़ ने जल्द ही दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा। डीएक्स और स्टोन कोल्ड के साथ उनकी फाइट्स ने उन्हें स्टारडम तक पहुंचाया। उनके कैरिज़मा को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता था। WWE क्रिएटिव टीम ने उन्हें फेस में तब्दील कर दिया और उसमें भी वो कारगर साबित हुए। अपने पुराने मैविया कैरेक्टर के उलट, ये नया बेबीफेस अपने विरोधियों पर शब्दों से प्रहार करता था। उन्होंने हील विंस मैकमैहन और स्टैफनी मैकमैहन पर भी अटैक किया था। उनका कैरेक्टर बतौर हील काफी ज्यादा फेमस हुआ था। 2003 के आखिरी महीनों के दौरान रॉक इतने ज्यादा लचीले थे कि उन्हें हॉलीवुड में जाने से पहले सैल आउट परसोना अपनाया और उन्होंने फैन्स को रोने पर मजबूर कर दिया।

App download animated image Get the free App now