#4 बैरन कॉर्बिन
बिना कोई संदेह बैरन कॉर्बिन एक बेहतरीन रैसलर हैं। मगर कर्ट एंगल के फेयरवेल मैच में उन्हें पहले भी कोई नहीं देखना चाहता था और ना अब देखना चाहता है। सच तो यह है कि WWE भी इस बात से पूरी तरह वाकिफ़ है।
खैर! WWE का निर्णय कितना सही साबित होगा और कितना गलत, इसका जवाब तो रैसलमेनिया ही दे सकती है। लेकिन बैरन कॉर्बिन का भी इस मैच से कोई ख़ास फायदा नहीं होगा।
कर्ट एंगल की उम्र काफी हो चुकी है और हम सभी जानते हैं कि वो कितने बेहतरीन इन रिंग परफ़ॉर्मर रहे हैं। कॉर्बिन इस मामले में कर्ट एंगल के आसपास भी नहीं हैं।
संभावनाएं अधिक हैं कि इस मैच से किसी का भला तो बिलकुल नहीं होगा। यदि बैरन कॉर्बिन को जीत भी हासिल होती है, तो भी वो WWE की टॉप कार्ड डिवीज़न में जगह नहीं बना पाएंगे।
जरूर पढ़ें: डॉल्फ जिगलर के रैसलमेनिया 35 में न होने के 3 बड़े कारण