डब्लू डब्लू ई (WWE) एक्सट्रीम रूल्स के बाद से ही फैंस काफी खुश हैं क्योंकि एक लंबे समय के बाद WWE का कोई पे-पर-व्यू अच्छा गया था। हालाँकि शो में ब्रॉक लैसनर के कैश-इन ने कुछ फैंस को नाराज जरूर किया था लेकिन इससे ज्यादा दिक्कतें नहीं आई हैं। इस समय WWE अगली रॉ की तैयारी कर रही हैं और अफवाहों के अनुसार ये रॉ काफी शानदार होने वाली है। अबतक WWE ने 40 से भी ज्यादा सुपरस्टार्स को शो में आने के लिए बुक कर दिया है।
ये भी पढ़ें: Raw रीयूनियन में द रॉक और जॉन सीना के आने को लेकर बड़ी खबर सामने आई
एक्सट्रीम रूल्स से कुछ समय पहले AEW का भी एक पे-पर-व्यू हुआ था लेकिन इस शो को इतने अच्छा रिएक्शन नहीं मिला था। पिछले हफ्ते से लेकर अबतक कई अफवाहें आ चुकी हैं और इस आर्टिकल में हम उनपर ही नजर डालेंगे। इनमें से कुछ अफवाहों के सच साबित होने पर फैंस भी खुश होंगे जबकि कुछ दुखी।
#5 सच साबित हो: द मिज़ के किरदार में बड़ा बदलाव
द मिज़ WWE के बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं। उन्होंने कई सालों तक शानदार हील रेसलर का काम किया है लेकिन कुछ महीनों पहले उन्होंने अपना फेस टर्न कर लिया था। अबतक मिज़ ने फेस रेसलर के तौर पर भी अच्छा काम किया है लेकिन अफवाहों के अनुसार WWE उनके किरदार में एक बड़ा बदलाव करने का सोच रही है।
फैंस को लग रहा है कि समरस्लैम में डॉल्फ जिगलर और मिज़ के बीच मैच होने वाला है लेकिन रेसलिंग जानकार डेव मेल्टजर के अनुसार मिज़ इस शो में नहीं लड़ने वाले हैं और ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि मिज़ के किरदार में बदलाव किया जा सके। वह आने वाले कुछ समय में एक बार फिर से अपना हील टर्न कर सकते हैं और अगर ऐसा होता है तो फैंस काफी खुश होंगे क्योंकि मिज़ एक विलन के तौर पर ही शानदार काम कर पाते हैं।
#5 सच साबित ना हो: साशा बैंक्स को एक और WWE शो से हटाया गया
रेसलमेनिया 35 के बाद से ही फैंस ने साशा बैंक्स को नहीं देखा हैं। अफ़वाहों के अनुसार बैंक्स WWE से नाराज है और इस कारण उन्होंने अबतक अपनी वापसी नहीं की है। 22 जुलाई (भारत में 23 जुलाई) की रॉ के लिए बैंक्स को बुक किया जा चुका था लेकिन अब नई रिपोर्ट्स के अनुसार पूर्व रॉ विमेंस चैंपियन इस शो में भी नजर नहीं आने वाली हैं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं