3- पूर्व WWE विमेंस सुपरस्टार एजे ली
पूर्व WWE सुपरस्टार एजे ली 2015 में कंपनी के सबसे बड़ी विमेंस रेसलर्स में से एक थी। इन्होंने अपने रेसलिंग करियर में कई बड़ी और बेहतरीन स्टोरीलाइन में काम किया। रेसलमेनिया 31 के बाद इन्होंने रेसलिंग से रिटायरमेंट लेने का फैसला किया था।
ये भी पढ़ें- WWE Raw रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 1 जून 2020
2- बेथ फीनिक्स
WWE हॉल ऑफ फेमर बेथ फीनिक्स (Beth Phoenix) इस समय NXT ब्रांड का हिस्सा है और इस ब्रांड में वह कमेंटेटर की भूमिका निभा रही है। जब यह अपने रेसलिंग करियर में टॉप पर थी तब इन्होंने ऐज के साथ शादी करने के लिए WWE छोड़ने का फैसला किया था।
1- स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन
स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन WWE के इतिहास के सबसे बड़े रेसलर्स में से एक है और यह 6 बार का पूर्व WWE चैंपियन इस समय भी फैंस के बीच बहुत ज्यादा लोकप्रिय है। 2002 में यह दिग्गज सुपरस्टार कंपनी की स्क्रिप्ट से खुश नहीं था क्योंकि कंपनी ने इनका किंग ऑफ रिंग टूर्नामेंट का क्वालीफाइंग मैच ब्रॉक लैसनर के साथ बुक किया था। इस मैच में द बीस्ट जीतने वाले थे और इस वजह से इन्होंने WWE को छोड़ने का फैसला किया था।