5 WWE और AEW सुपरस्टार्स जिन्होंने मॉडल्स से शादी की

WWE सुपरस्टार्स ने मॉडल्स से शादी की
WWE सुपरस्टार्स ने मॉडल्स से शादी की

WWE की बात करें या AEW (ऑल एलीट रेसलिंग) की, अच्छी फ़िजिक वाले सुपरस्टार्स को सफलता मिलने की ज्यादा संभावना रहती है। आप किसी भी क्षेत्र में नौकरी कर रहे हों, अपने किसी साथी कर्मचारी के साथ अच्छी दोस्ती होना या प्यार में पड़ जाना कोई नई बात नहीं है। कई WWE और AEW सुपरस्टार्स भी अपने साथ काम करने वाले व्यक्तियों के साथ शादी रचा चुके हैं।

कई सुपरस्टार्स ने साथी रेसलर्स से शादी की तो किसी ने अन्य डिपार्टमेंट में काम करने वाले कर्मचारी से। वहीं कुछ सुपरस्टार्स ने प्रो रेसलिंग से संबंध ना रखने वाले व्यक्तियों से भी शादी की है। एजे स्टाइल्स (AJ Styles) की पत्नी वेंडी इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं, जो एक स्कूल टीचर की नौकरी करती हैं।

इसके अलावा WWE से जुड़े कुछ ऐसे नाम भी हैं, जिन्होंने खूबसूरत मॉडल्स से शादी की है। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 5 WWE और AEW सुपरस्टार्स के बारे में जिन्होंने मॉडल्स से शादी की।

WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस

रोमन रेंस आज WWE के फेस सुपरस्टार हैं और उनकी पत्नी गैलिना बैकर पहले मॉडल रह चुकी हैं। मौजूदा यूनिवर्सल चैंपियन की बैकर से मुलाकात जॉर्जिया टेक यूनिवर्सिटी में हुई थी और दोनों की शादी को अब करीब 7 साल पूरे हो चुके हैं। रेंस की पत्नी अपने स्कूल और कॉलेज के दिनों में ट्रैक एंड फील्ड एथलीट होने के अलावा वॉलीबॉल भी खेला करती थीं।

उसके बाद उन्होंने मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन की, जिसके बाद उनका करियर एक अलग राह में आगे बढ़ा। बैकर ने ग्रेजुएशन के बाद मॉडलिंग की, लेकिन कुछ समय बाद अपने परिवार पर ध्यान देने के लिए वो भी करना छोड़ दिया। रेंस के साथ रिश्ते से उनके 5 बच्चे हैं।

वहीं ट्राइबल चीफ पिछले करीब 1 साल से यूनिवर्सल चैंपियन बने हुए हैं और इन दिनों Summerslam में जॉन सीना के खिलाफ उनके मैच की खबरों ने तूल पकड़ा हुआ है। मगर हाल ही में रेंस ने सीना के चैलेंज को अस्वीकार करने के बाद फिन बैलर की चुनौती को स्वीकार किया था।

AEW स्टार पॉल वाइट

AEW सुपरस्टार पॉल वाइट को WWE में बिग शो के नाम से जाना जाता था। उन्हें करीब 2 दशकों का अनुभव प्राप्त है और कई बार वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं। साल 1997 में उन्होंने मेलिसा एन पियाविस से शादी की, लेकिन 2002 में उनका तलाक हो गया था। तलाक के 5 दिन बाद उन्होंने दूसरी शादी रचाई थी।

वाइट की दूसरी पत्नी बैस केट्रामाडोस पूर्व मॉडल रही हैं। AEW स्टार के साथ शादी करने के बाद उन्होंने अपने मॉडलिंग करियर को छोड़ने का फैसला लिया। इस रिश्ते से उनके 2 बच्चे हैं और वाइट को पहली शादी से भी एक बच्चा है। वहीं मॉडलिंग छोड़ने के बाद बैस अपने पति की ट्रेनर और फिटनेस इंस्ट्रक्टर हैं।

AEW स्टार जेक हेगर

मौजूदा AEW सुपरस्टार जेक हेगर की पत्नी कैटलिना वाइट हेगर एक फेमस मॉडल हैं, जो Maxim, FHM और Complex जैसी बड़ी मैगज़ीन में नजर आ चुकी हैं। साल 2009 में कैटलिना ने प्रो रेसलिंग में भी हाथ आजमाए, जहां उन्होंने FCW में भी काम किया था लेकिन कुछ समय बाद ही उन्हें रिलीज़ कर दिया गया, जिसके बाद उन्होंने मॉडलिंग और पाइलेट्स इंस्ट्रक्टर होने का काम जारी रखा। WWE में काम करते समय उनकी मुलाकात जेक हेगर से हुई और कैटलिना के रिलीज़ होने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया और इस रिश्ते से उनके 2 बच्चे हैं।

WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन

WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन की पत्नी किम कैसलर ने साल 2020 में अपने क्लोथिंग ब्रांड SLTHR को लॉन्च किया था। हालांकि कैसलर पहले एक मॉडल नहीं थीं, लेकिन अपनी ब्रांड को प्रोमोट करने के लिए वो मॉडल होने की भूमिका भी अदा करती हैं। वहीं मार्केटिंग के लिए वो अपने पति के भी फोटोशूट करवाती हैं। दोनों की शादी को 6 साल हो चुके हैं और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन को Broken Skull Sessions पॉडकास्ट में दिए इंटरव्यू में उन्होंने अपनी पत्नी के काम की खूब सराहना की थी।

AEW स्टार क्रिश्चियन केज

WWE लैजेंड क्रिश्चियन केज ने इसी साल इन रिंग रिटर्न कर सभी को चौंका दिया था। वहीं AEW के साथ मल्टी-ईअर डील साइन करने के बाद उन्होंने अपना पहला मैच फ्रैंकी कज़ारियन के साथ लड़ा। उन्होंने साल 2001 में पूर्व जर्मन मॉडल डेनिस हार्टमैन से शादी की थी। इस रिश्ते से उनकी एक बेटी है, जिसका जन्म 2013 में हुआ था। डेनिस एक प्रो रेसलर नहीं हैं, लेकिन उन्हें साल 2006 में कई बार TNA में देखा गया था। तब उनके पति क्रिश्चियन TNA में काम किया करते थे।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now