WWE बैकलैश पे-पर-व्यू जल्द ही होने वाला है। अबतक WWE ने इस शो को बिल्ड करने के लिए काफी मेहनत की है मगर इसके बावजूद फैंस इसके लिए ज्यादा उत्सुक नज़र नहीं आए हैं। मगर बैकलैश के दिन ही WWE कुछ ऐसा कर सकती है जिससे ये पीपीवी शानदार बन जाए।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने प्रेग्नेंट होने का नाटक किया था
शो में कई रेसलर्स एक दूसरे को धोखा देते हुए नज़र आ सकते हैं और इस आर्टिकल में इसी के बारे में बताया जाएगा।
#5 WWE रेसलर लाना, बॉबी लैश्ले को धोखा दे
जब WWE ने लाना (Lana) और बॉबी लैश्ले को एक साथ टीम में डाला था तब वो काफी मशहूर बन गई थीं। मगर पिछले कुछ समय में अफवाहें आ रही हैं कि कंपनी लैश्ले और लैसनर के बीच एक मैच करवाना चाहती है। अगर ये सच है तो अभी भी लैश्ले के किरदार में बड़ा बदलाव करना है। सबसे पहले तो उन्हें लाना से अलग करना होगा।
WWE बैकलैश में वह ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ लड़ने वाले हैं और उनके किरदार को कम नुकसान पहुंचाने के लिए लाना उन्हें धोखा देकर उनकी हार का कारण बन सकती हैं।